DELHI : दिल्ली विधानसभा चुनावों से जुड़ी इस वक्त की ताजा खबर सामने आ रही है बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर और प्रवेश साहिब सिंह वर्मा के चुनाव प्रचार करने पर रोक लगा दी गई है इन दोनों नेताओं को चुनाव आयोग ने तत्काल स्टार प्रचारकों की सूची से बाहर करने को कहा है।
केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और सांसद प्रवेश वर्मा ने पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में विपक्ष पर निशाना साधते हुए विवादित बयान दिया था। मामले को संज्ञान में आने के बाद चुनाव आयोग ने दोनों नेताओं को नोटिस जारी किया था।
बता दें कि केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिल्ली में चुनाव प्रचार करते हुए हुए देश के गद्दारों को, गोली मारो ... बयान दिया था। इस बयान की काफी आलोचना हुई थी। वहीं दूसरी तरफ वेस्ट दिल्ली से सांसद प्रवेश वर्मा ने शाहीन बाग प्रदर्शन की तुलना कश्मीर से करते हुए कहा था कि वे (प्रदर्शनकारी) आपके घरों में घुस जाएंगे और आपकी बहन-बेटियों से रेप करेंगे।
वहीं बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने फिर एक बार विवादित बयान देते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल को नटवर कह दिया था। उन्होंने कहा कि सीएम लोगों को गुमराह करते हैं। सीएम की आलोचना करते हुए प्रवेश वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री शाहीन बाग में प्रदर्शनकारियों के साथ खड़े हैं। जैसे नक्सली काम करता है वैसे ही दिल्ली के सीएम भी काम कर रहे हैं।