DESK : इस वक्त की बड़ी खबर महाराष्ट्र से सामने आ रही है. जहा अनिल देशमुख के गृह मंत्री के पद से इस्तीफे के बाद दिलीप पाटिल महाराष्ट्र के नए गृह मंत्री हो सकते हैं.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दिलीप वलसे पाटिल महाराष्ट्र के अगले गृह मंत्री होंगे. इसके साथ ही, दिलीप वलसे पाटिल के पास जो एक्साइज मिनिस्ट्री थी वह अजित पवार को दी जाएगी.
बता दें कि सोमवार वकील जयश्री पाटिल की याचिका पर बॉम्बे हाईकोर्ट ने फैसला सुनाया, जिससे अब महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख की मुश्किलें बढ़ती हुई दिख रही थीं. कोर्ट के फैसले से बीजेपी को महाराष्ट्र सरकार और अनिल देशमुख पर हमलावर होने का मौका मिल गया. महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अनिल देशमुख के इस्तीफे की मांग की थी.
इससे पहले सोमवार सुबह बॉम्बे उच्च न्यायालय ने राज्य के गृह मंत्री के खिलाफ सीबीआई को प्राथमिक जांच करने का आदेश दिया था. मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर की ओर से उनके खिलाफ लगाए गए आरोपों की तत्काल प्राथमिक जांच शुरू करने का आदेश हाई कोर्ट ने दिया था. कोर्ट की ओर से जांच एजेंसी को इस पूरी प्रक्रिया के लिए 15 दिनों का वक्त दिया गया है. अधिवक्ता जयश्री पाटिल की ओर से दायर याचिका की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने यह आदेश दिया है. इसके साथ ही कोर्ट ने यह भी कहा है कि अनिल देशमुख राज्य के होम मिनिस्टर हैं. ऐसे में महाराष्ट्र पुलिस की ओर से उनके खिलाफ निष्पक्ष जांच होने की संभावना कम ही है.