Bihar News: बिहार में विकास की हकीकत! घुटने भर पानी में पुलिस; लॉकअप से लेकर वायरलेस रूम तक जलजमाव BIHAR NEWS : बेगूसराय होमगार्ड झड़प: बड़ी बलिया कैंपस में दो गुट भिड़े, दर्जनभर घायल, एंबुलेंस पर भी हमला Bihar Politics: अनंत सिंह को लेकर आज होगा बड़ा फैसला, NDA के कार्यक्रम में मिलेंगे नए संकेत; इन्हें लग सकता है झटका Bihar News: पूर्णिया को मिली बड़ी सौगात, इस रुट से शुरु हुई नई वंदे भारत एक्सप्रेस, जानें... कहां-कहां होगा ठहराव? BIHAR NEWS : BIHAR NEWS : दारोगा मर्डर केस मामले में कोर्ट का बड़ा फैसला, 18 लोगों को मिली यह सजा; शराब तस्करों से हाथापाई में गई थी जान Bihar News: बिहार में इस रेल लाइन पर जल्द दौड़ेगी ट्रेनें, 20 सितंबर को निरीक्षण Bihar police transfer : पुलिस विभाग का बड़ा फेरबदल, कई थानों में नए थानाध्यक्षों की नियुक्ति Bihar Politics: राजद का नया चुनावी दांव, युवाओं पर फोकस, कट सकते हैं कई उम्रदराज नेताओं के टिकट ! Bihar Crime News: बिहार में युवती की गला रेतकर हत्या, माँ घायल.. Success Story: कम हाइट और ऊंचे हौसले! पहली कोशिश में UPSC पास कर बनीं IAS अधिकारी, जानिए... आरती डोगरा की प्रेरक कहानी
1st Bihar Published by: Updated Fri, 08 Oct 2021 05:52:31 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार में राजद औऱ कांग्रेस के बीच आखिरकार कौन सा खेल चल रहा है. उप चुनाव में राजद ने कांग्रेस के लिए सीट नहीं छोडी तो दोनों पार्टियों में भारी दुश्मनी का माहौल क्रियेट किया जा रहा है. कांग्रेस के कई नेताओं ने आज भी कहा कि उप चुनाव में राजद औऱ तेजस्वी दोनों को निपटा देंगे. उधर दिल्ली में आज राहुल गांधी और लालू यादव मिले तो हाथ में हाथ पकड़े घंटों बात करते रहे.
राहुल-लालू की अंतरंगता
दरअसल दिल्ली में आज चिराग पासवान के घर स्व. रामविलास पासवान की पुण्यतिथि मनायी जा रही थी. उसमें शामिल होने राहुल गांधी और लालू यादव दोनों पहुंचे थे. स्व. रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि अर्पित करन के बाद राहुल औऱ लालू एक साथ बैठ गये. दोनों एक दूसरे का हाथ पकड़े काफी देर तक गुफ्तगूं करते रहे. पास में ही बैठे एक नेता ने बताया कि दोनों के बीच कोई राजनीतिक बात तो नहीं हो रही थी लेकिन बातचीत इस तरह से हो रही ही थी जैसे दोनों के बीच काफी प्रगाढ़ संबंध हों. बिहार के उप चुनाव में दोनों पार्टियों के बीच तल्खी की कोई झलक वहां नहीं दिख रही थी.
राहुल ने खुद ट्वीट किया फोटो
खास बात ये भी है कि राहुल गांधी ने अंतरंगता के साथ लालू यादव से बात करते हुए तस्वीर खुद ट्वीटर पर साझा किया है. इस तस्वीर में लालू औऱ राहुल एक दूसरे का हाथ पकड़ कर बात करते हुए दिख रहे हैं. राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि वे स्व. रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि देने गये थे लेकिन उसमें लालू यादव के साथ वाली तस्वीर भी डाल दी.
दिल्ली में दोस्ती, बिहार में दुश्मनी
उधर बिहार में दोनों पार्टियों के बीच जो बयानबाजी चल रही है उसे देख कर तो राहुल गांधी के ट्वीट वाली तस्वीर की कल्पना तक नहीं की जा सकती. बिहार के उप चुनाव में राजद ने कांग्रेस के दो में से कोई भी सीट नहीं छोडी है. उसके बाद तो कांग्रेसी नेता राजद के खिलाफ ऐसी बयानबाजी कर रहे हैं जैसी बीजेपी-जेडीयू के नेता करते रहे हैं. कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने राजद से विद्रोह करने वाले तेजप्रताप यादव को कांग्रेस के साथ आने का न्योता दिया. उससे पहले पप्पू यादव को भी न्योता दिया गया था कि वे कांग्रेस के साथ आकर विधानसभा उपचुनाव में उम्मीदवार बन जायें.
श्री रामविलास पासवान जी की प्रथम पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 8, 2021
इस अवसर पर लालू प्रसाद यादव जी से भी भेंट हुई। उन्हें स्वस्थ देखकर अच्छा लगा। pic.twitter.com/y8jqH4HzF4
कांग्रेस ने जिन दो सीटों पर उप चुनाव हो रहा है उन दोनों पर अपने उम्मीदवार उतार दिये हैं. पार्टी के नेता दावा कर रहे हैं कि चुनाव मैदान में वे जेडीयू को नहीं बल्कि राजद को भी धूल चटा देंगे. कांग्रेस के एक प्रवक्ता ने आज कहा कि राजद से कोई दोस्ती नहीं रह गयी है. तेजस्वी यादव अब सिर्फ राजद के नेता हैं. कोई महागठबंधन नहीं है जिसके नेता तेजस्वी यादव हुआ करते थे.
क्या सब सेटिंग है
उधर जानकार बता रहे हैं कि कांग्रेस-राजद के बीच बयानबाजी सोंची समझी रणनीति के तहत की जा रही है. दरअसल उप चुनाव से पहले ही लालू यादव ने कांग्रेस को बता दिया था कि वे कोई सीट नहीं छोड़ने जा रहे हैं. कांग्रेस ने दोनों सीटों पर उम्मीदवार भी ऐसे दिये हैं जिससे एनडीए को ही नुकसान हो सकता है.