DESK : ICC ने हाल ही में दशक की टी20 क्रिकेट टीम का चयन किया है. इस टीम में आईसीसी ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का नाम शामिल किया है. इसके साथ ही आईसीसी ने उन्हें टीम का कप्तान भी चुना है. जिसे लेकर अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने अपना बयान जारी किया है और साथ ही सवाल भी खड़ा किया है. दरअसल आकाश चोपड़ा ने धोनी को टीम में शामिल किए जाने पर हैरानी जताई है.
उन्होंने फेसबुक पर एक पोस्ट कर कहा कि 'मैं थोड़ा सा हैरान हूं क्योंकि यदि आप दशक के टी20 इंटरनेशनल की बात करें तो न तो भारत ने कुछ जीता है और न ही धोनी ने खास प्रदर्शन किया है. हम इंटरनेशनल टी20 टीम बना रहे हैं और इसमें जोस बटलर जैसे खिलाड़ी शामिल नहीं हैं.' आपको बता दें कि इससे पहले भी चोपड़ा इस बात पर हैरान नजर आए कि आईसीसी ने इस टीम में सिर्फ तीन मुख्य गेंदबाजों को ही चुना है. जिसमें लसिथ मलिंगा, जसप्रीत बुमराह और राशिद खान को रखा गया है. वहीं ऑलराउंडर्स- कायरन पोलार्ड और ग्लेन मैक्सवेल को रखा गया है.
आईसीसी की दशक की T20 टीम :-
बात करें आईसीसी के दशक की T20 टीम की तो उसमे महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), विराट कोहली, रोहित शर्मा, एरोन फिंच, क्रिस गेल, एबी डी विलियर्स, कायरन पोलार्ड, ग्लेन मैक्सवेल, लसिथ मलिंगा, जसप्रीत बुमराह, राशिद खान जैसे क्रिकेटर्स शामिल हैं.