PATNA: पटना से सटे नौबतपुर के तरेत पाली मठ में हनुमत कथा का आयोजन होने जा रहा है। 12 मई को बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री पटना आ रहे हैं। भगवत कथा कार्यक्रम 13 मई से 17 मई के बीच होना तय हुआ है। इसकी तैयारियां जोरशोर से चल रही है। इस कार्यक्रम में 5 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। वही धीरेंद्र शास्त्री के पटना आगमन को लेकर बिहार में बयानबाजी तेज हो गयी है। बाबा की समर्थक बीजेपी और विरोधी आरजेडी के बीच सियासी महायुद्ध छिड़ा हुआ है। दोनों पार्टी के नेता एक-दूसरे से फरिया लेने तक की बात कर रहे हैं। कोई धीरेंद्र शास्त्री के पक्ष में बोल रहा है तो कोई उनके विरोध में बयान दे रहे हैं। ऐसे नेताओं से बीजेपी नेता विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि बिहार के जिम्मेदारी के पद पर बैठे लोगों से कहूंगा कि अब बोली और गोली की भाषा बंद करें सिर्फ अपने बिहार का सम्मान बढ़ाने की बात करे।
बता दें कि राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री के बारे में कहा था कि जिसे मन करता है वही बाबा बन जाता है। ऐसे लोगों को जेल में होना चाहिए। मुझे अफसोस है कि धीरेंद्र शास्त्री जैसे लोग जेल से बाहर हैं। वही जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो और पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा था कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री जैसे लोगों को चाइना बॉर्डर पर भेज देना चाहिए। ऐसे लोगों का बिहार में कोई काम नहीं है।
वही बिहार के मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव ने कहा था कि बागेश्वर बाबा के दरबार में मां, बहन और बेटियों को भूत के नाम पर नचाया जाता है। उनके कपड़े भी उतारे जाते हैं। मंत्री सुरेंद्र यादव के इस बयान का पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता गिरिराज सिंह कहा किसी भी माई के लाल में यदि हिम्मत है तो बागेश्वर सरकार को रोक कर दिखाएं।
बिहार के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर ने धीरेंद्र शास्त्री को लालकृष्ण आडवाणी जैसा हाल करने की चेतावनी दी। लालकृष्ण आडवाणी के रथ को इसी बिहार में रोका गया था। धीरेंद्र शास्त्री बिहार में नफरत पैदा करने की कोशिश करेंगे तो बिहार में गंदा काम करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। यदि ऐसा करेंगे तो उन्हें भी आडवाणी के जैसे ही जेल भेजा जाएगा।
बिहार के मंत्री तेज प्रताप यादव ने बागेश्वर बाबा के खिलाफ कहा था कि यदि बागेश्वर बाबा हिंदू-मुसलमान करने बिहार आ रहे हैं तो उन्हें पटना एयरपोर्ट पर ही घेर लिया जाएगा। उन्होंने यहां तक कह दिया कि बागेश्वर बाबा भूल रहे हैं कि बिहार में किसकी सरकार है। हमारी सेना पूरी तरह तैयार है। आरएसएस को जवाब देने के लिए उनका डीएसएस तैयार है।
इन नेताओं के बयान से बिहार में सियासत तेज हो गयी है। बिहार में अलग तरह का माहौल बनाने की कोशिश हो रही है। जिसे देखते हुए बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष व बीजेपी नेता ने जिम्मेदार पदों पर बैठे लोगों से अपील की है कि अब बोली और गोली की भाषा बंद करें। अपने बिहार का सम्मान बढ़ाने की बात करे। बिहार के अंदर हमारे सत सनातन या किसी धर्म से लोग आते हैं। हम सबका सम्मान हृदय से किये हैं और आगे भी करेंगे। इससे बिहार का सम्मान बढ़ता है।
बीजेपी नेता विजय सिन्हा ने कहा कि संत धीरेन्द्र शास्त्री यदि आ रहे हैं तो हम सब मिलकर स्वागत करना चाहिए। जिससे बिहार के अंदर साकारात्मक माहौल बन सके। इस तरह के उत्तेजनात्मक बातें करके अपने बिहार की छवि धूमिल ना करें। बिहार के अंदर सबकों मिलकर इस यज्ञ को सफल बनाना होगा। जो लोग बाहर से आए तो हमलोगों के प्रति अच्छी सोच लेकर जाए। बिहार को नए बिहार बनाने के लिए सबकों मिलकर चलने की जरूरत हैं।