धारदार हथियार से किसान की दिनदहाड़े हत्या, भूमि विवाद में वारदात को दिया गया अंजाम

धारदार हथियार से किसान की दिनदहाड़े हत्या, भूमि विवाद में वारदात को दिया गया अंजाम



AURANGABAD: बिहार में अपराधी बेलगाम हो गए है शायद यही कारण है कि आए दिन वे एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इन घटनाओं को रोक पाने में पुलिस भी विफल साबित हो रही है। ताजा मामला औरंगाबाद का है जहां बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े एक किसान की धारदार हथियार से हत्या कर दी।

हत्या की यह वारदात मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बड़की बेला गांव की है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक किसान का नाम राधिका पासवान बताया जा रहा है जिनका शव पुलिस ने गांव के बधार से बरामद किया। पुलिस ने घटना का कारण भूमि विवाद बताया है। पहले भी इसे लेकर हिंसक घटनाएं हो चुकी है। 

फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। हत्या की वारदात के बाद परिजन भी काफी डरे सहमें है और यही कारण है कि घटना के संबंध में वे कुछ भी बोलने से बच रहे हैं।