प्रेमी ने महिला सिपाही को मारी गोली, शादी का कार्ड बांटता देख खोया आपा

प्रेमी ने महिला सिपाही को मारी गोली, शादी का कार्ड बांटता देख खोया आपा

DESK: महिला सिपाही की शादी ठीक हो गई थी. वह शादी का कार्ड बांट रही थी, लेकिन जब प्रेमी ने कार्ड देखा तो वह भड़क गया और उसने महिला सिपाही को गोली मार दी. यह घटना मध्य प्रदेश के धार की है. 

खुद को भी मारी गोली

यही नहीं प्रेमिका को गोली मारने के बाद युवक ने खुद को भी गोली मार ली. दोनों गोली लगने के बाद जमीन पर गिर गए. आसपास के लोगों ने दोनों को बड़वानी के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया. दोनों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. 

कई सालों से चल रहा था प्रेम प्रसंग

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि जिस युवक ने महिला सिपाही को गोली मारी वह महिला सिपाही से प्यार करता है. दोनों के बीच कई सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था, लेकिन इस बीच महिला सिपाही की शादी किसी और युवक से ठीक हो गई. उसकी शादी होने वाली थी. इसको लेकर वह शादी की कार्ड बांट रही थी. यह देख प्रेमी का गुस्सा भड़क गया और उसने इस घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.