गंगा रिवर फ्रंट का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया दौरा, बख्तियारपुर में कटाव निरोधक कार्य की प्रगति का किया निरीक्षण LSGvsDC: "भैया, चूना इतना ठीक है या और लगाऊं", बल्ले से फिर असफल हुए पंत तो फैंस ने कुछ ऐसे निकाली अपनी भड़ास बिहार पुलिस सेवा के 4 अधिकारियों का तबादला और अतिरिक्त प्रभार, देखिये पूरी लिस्ट.. Road Accident: 2 बाइकों की भीषण टक्कर में 3 युवकों की मौत, एक छोटी सी लापरवाही ने उजाड़े तीन परिवार बिहार में 17 IPS अधिकारियों का तबादला एवं अतिरिक्त प्रभार, देखिये पूरी लिस्ट Bihar Crime News: चर्चित प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड में दो शूटर गिरफ्तार, इतने लाख में हुई थी सेटिंग हारिये ना हालात से..ONGC में बदलते शिफ्ट की नौकरी का संघर्ष और UPSC की तैयारी, पटना के तन्मय की सफलता की कहानी Bihar Crime News: दोहरे हत्याकांड का 24 घंटे के अंदर खुलासा, परिवार के ही सदस्य ने की थी हैवानियत जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला, 20 से अधिक लोगों की मौत की आशंका शादी से पहले खुला दूल्हे का राज, दुल्हन ने वरमाला से किया इनकार, बंधक बने बाराती
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 10 Nov 2023 08:32:54 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: बिहार में त्योहार के मौसम में पुलिस चुस्त होने के लगातार दावे कर रही है, लेकिन पटना में ही आज इसकी पोल खुल गयी. राजधानी पटना में आज बेलगाम अपराधियों ने बीच सड़क पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसायी और एक बिल्डर को गोलियों से भून दिया. इस बिल्डर के पार्टनर की कुछ दिनों पहले हत्या हुई थी, जिसके बाद उनके जान पर खतरा मंडरा रहा था. अपराधियों ने आज उनका भी मर्डर कर दिया.
ये घटना रूपसपुर नहर रोड़ में दिन दहाड़े हुई. रूपसपुर नहर रोड में चुल्हाईचक के पास दो बाईक पर सवार अपराधियों फिल्मी तरीके से एक बिल्डर की हत्या कर दी. बाइक सवार अपराधियों ने काफी दूर तक बिल्डर की कार का पीछा कर ताबड़तोड़ गोलियां बरसायी. कार को रूकवा कर बिल्डर को गोलियों से भून दिया गया. गोली लगने के बाद को एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. बता दें कि मृतक के पार्टनर मंटू शर्मा को भी कुछ दिनों पहले गोलियों से भून कर मार डाला गया था.
घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक फुलवारी शरीफ थाना के मौर्य विहार कॉलोनी में रहने वाले बिल्डर आलोक शर्मा की आज हत्या कर दी गयी. आलोक शर्मा शुक्रवार की दोपहर अपनी कार से रूपसपुर नहर रोड पर खगौल के रास्ते बेली रोड जा रहे थे. खगौल से आगे बढ़ते ही दो बाईक पर 5 अपराधियों ने कार का पीछा करना शुरू कर दिया. बिल्डर जब चुल्हाईचक के पास पहुंचे तो अपराधियों ने दोनों तरफ से उनकी गाड़ी को ओवरटेक करते हुए फायरिंग करना शुरू कर दिया. बीच सड़क पर अपराधी फिल्मी स्टाइल में फायरिंग कर रहे थे. एक गोली लगने के बाद आलोक शर्मा की कार का संतुलन बिगड़ गया और अपराधियों की एक बाइक से उनकी कार जा टकरायी. बाईक को गिरा हुआ छोड़कर अपराधियों ने आलोक शर्मा को गोलियों से भूना और फायरिंग करते हुए निकल गये.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक आलोक अपनी गाड़ी खुद चला रहे थे और कार में उनके पीछे एक युवक बैठा था. उस युवक को पुलिस ने हिरासत में ले रखा है. उससे पूछताछ की जा रही है. बिल्डर आलोक शर्मा का एक पुत्र और एक पुत्री है. स्थानीय लोगों ने बताया जा रहा है कि मौर्य विहार कॉलोनी में ही कुछ महीने पहले जमीन कारोबारी और बिल्डर मंटू शर्मा को घर में घुसकर गोली मार दी गयी थी. स्थानीय लोगों के मुताबिक आलोक और मंटू शर्मा करीबी दोस्त और पार्टनर थे. मारे गये बिल्डर की मां शांति शर्मा खगौल जेएनएल कॉलेज की रिटार्यड प्रोफेसर हैं. थानेदार रणविजय कुमार ने बताया कि नहर रोड में बिल्डर आलोक शर्मा को बाईक सवार अपराधियों ने गोली मार दिया है. पुलिस को घटनास्थल से चार खोखा और एक बाईक मिली है. मामले की छानबीन की जा रही है.