DESK: घटना के ढाई साल बाद भी बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत की गुत्थी नहीं सुलझ पायी है। लेकिन अब इस मामले में नया मोड़ सामने आ गया है। जिस हॉस्पिटल में सुशांत सिंह राजपूत के शव का पोस्टमार्टम हुआ वहां के अटॉप्सी स्टाफ रुप कुमार शाह ने बड़ा दावा किया है।
रुप कुमार शाह का कहना है कि सुशांत सिंह राजपूत ने सुसाइड नहीं किया है...उनकी हत्या हुई थी। सुशांत सिंह के गर्दन और शरीर के कई जगहों पर चोट के निशान थे। अपने सीनियर्स को यह बताने की कोशिश की थी लेकिन वे सुनने को तैयार नहीं थे। उन्होंने मुझे कहा था कि इस संबंध में बाद में बात करेंगे। रूप कुमार शाह का यह दावा काफी चौकाने वाला है।
रुप कुमार आगे कहते हैं कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में क्या लिखना है यह हमारा नहीं बल्कि डॉक्टर का काम है। सुशांत की तस्वीरें को देखकर कोई भी समझ सकता है कि मामला मर्डर का है। यदि जांच एजेंसी मुझसे बात करेगी तो उन्हें भी यही बात कहूंगा। सुशांत सिंह राजपूत को न्याय मिले हम यही चाहते हैं। क्योंकि इसके पीछे साजिश झलकती है। जिसे सीबीआई ही सुलझा सकती है।
गौरतलब है कि 14 जून, 2020 को बांद्रा स्थित अपने आवास में बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत रहस्यमयी तरीके से मृत पाए गए थे। पहले यह मामला आत्महत्या का लग रहा था लेकिन जब यह मीडिया में यह आया तब मामले की जांच सीबीआई को सौंपा गया। सीबीआई ने भी मौत की वजह सुसाइड ही बताया। लेकिन अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है। जिस हॉस्पिटल में सुशांत के शव का पोस्टमार्टम हुआ वहां के अटॉप्सी स्टाफ रुप कुमार शाह ने यह दावा किया कि उन्होंने सुसाइड नहीं किया था। उनकी हत्या हुई थी।