PATNA : पटना पुलिस के लिए चुनौती बन चुकी पंचवटी रत्नालय ज्वेलरी लूटकांड का अब जल्द खुलास हो सकता है. 5 करोड़ से ज्यादा की लूटकांड को लेकर डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने बड़ा दावा किया है.
गिरोह की हो चुकी है शिनाख्त
पुलिस दिनदहाड़े इतने बड़े लूटकांड का पर्दाफाश करने के लिए हर कोशिश में जुटी है. आज इस मामले में डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने खुद खुलासा किया कि वारदाता में शामिल गिरोह की पहचान हो गई है. डीजीपी ने कहा कि जल्द बरामदगी भी होगी और अपराधियों को गिरफ्तार भी किया जाएगा.
लगातार छापेमारी जारी
लूटकांड में शामिल गिरोह को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. पटना, सारण, वैशाली और आरा में पुलिस लगातार दबिश बनाए हुए है. इस गिरोह को पकड़ने के लिए पटना पुलिस के साथ एसडीएफ की टीम भी लगी हुई है.
पटना से राहुल सिंह की रिपोर्ट