Bihar Assembly Elections 2025 : पहले चरण में भाजपा के बड़े चेहरे दांव पर, तय होगी 11 मंत्रियों की प्रतिष्ठा Bihar News: छठ पर्व को लेकर रेलवे का बड़ा फैसला, इस महानगर से बिहार के लिए दर्जनों विशेष ट्रेनों का ऐलान Bihar Assembly Election 2025 : IRCTC होटल मामले में लालू-राबड़ी-तेजस्वी पर CBI की जांच तेज, अगले हफ्ते से शुरू होगा ट्रायल Indian Railways: रेलवे ने बदल दिया यह नियम, ट्रेन में आरामदायक सफर के लिए जानें पूरी डिटेल Bihar Election 2025 : 14 पूर्व सांसद विधायक बनने के लिए मैदान में उतरे, जानिए किस पार्टी ने दिए सबसे ज्यादा टिकट; क्यों अपनाई यह रणनीति Bihar Election 2025 : वाह नेता जी वाह : चुनाव में बाजी मारने के लिए जनता के बीच घड़ी बंटवाने लगे मिथांचल वाले मंत्री जी ! अब आयोग लेगा एक्शन; क्या बढ़ जाएगी मुश्किलें ? Bihar News: बिहार में यहां 2 नई रेलवे लाइनें बिछाने की तैयारी, खर्च होंगे कुल ₹4879 करोड़ Bihar News: छठ में घर आना हुआ मुश्किल, ट्रेन में नहीं मिल रही सीट; जानिए रेलवे ने क्या कहा Bihar News: बिहार में इस ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के लिए सरकार ने जारी किए ₹472 करोड़, स्थानीय लोगों में ख़ुशी की लहर Bihar Election 2025: पहले चरण में बाहुबलियों के साथ दिग्गजों के भी किस्मत का होगा फैसला, जानिए कितने प्रत्याशी मैदान में
1st Bihar Published by: Updated Sat, 04 Sep 2021 12:51:49 PM IST
- फ़ोटो
SHEIKHPURA : बिहार के शेखपुरा जिले से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. एक महिला के देवर ने मुक्का मारकर उसकी नाक तोड़ दी. मामला इतना ही नहीं है. पूरी बात जानकर आप हैरान रह जाएंगे.
दरअसल, घायल महिला अपने पति के देर से घर आने की बात पर नाराज थी. गुस्से में उसने अपने पति की बेलन से जमकर पिटाई कर दी थी. पिटाई में महिला का पति लहू लुहान हो गया था. परिजनों ने उसे इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया था. इसके बाद ससुराल वालों ने बहु से बदला लेने की सोची. फिर क्या था महिला के सास, ससुर और देवर ने मिलकर पहले तो उसकी जमकर पिटाई कर दी. फिर देवर ने मुक्का मारकर उसकी नाक ही तोड़ दी.
घटना शेखपुरा जिले के बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र की है. माउर गांव के अंकित कुमार की शादी सुष्मिता कुमारी से हुई थी. शादी के बाद से ही पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा है. अंकित रात को देर से घर आया तो सुष्मिता उससे लड़ने लगी. उसने पीटकर अंकित को घायल कर दिया. इसके बाद ससुराल के लोगों ने महिला की पिटाई की और उसे घर से निकाल दिया. सुष्मिता 3 महीने की गर्भवती है. अंकित कुमार को पूरी रात ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया. वहीं, सुष्मिता की नाक की हड्डी टूट गई है. उसके शरीर पर कई जगह चोट के निशान हैं.
इस संबंध में दोनों पक्ष ने बरबीघा थाना में एक-दूसरे के खिलाफ केस दर्ज कराया है. पुलिस को दिए आवेदन में सुष्मिता ने बताया है कि उसके पति अंकित कुमार रात को काफी देर से घर पहुंचे. उसने पूछा कि इतनी देर से घर क्यों आते हैं तो उन्होंने गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू दी.
सुष्मिता ने बताया है कि देवर अभिषेक उर्फ गोपाली सिंह ने नाक की हड्डी तोड़कर उसे जख्मी कर दिया. अन्य देवर सूरज कुमार और छोटू कुमार के साथ ससुर विनोद सिंह और सास रेखा देवी ने भी उसके साथ मारपीट की. उनलोगों ने उसके सारे गहने और पैसे छीन लिए. दहेज के रूप में मोटी रकम और जेवरात लेने के बाद भी उसे प्रताड़ित किया जाता है. मायके से रुपए लाने के लिए कहा जाता है. इसके चलते जब उसने केस दर्ज कराया तो 17 जुलाई 2021 को थाना में समझौता करा दिया गया. इसके बावजूद ससुराल के लोग उसे प्रताड़ित करते रहे.
दूसरी ओर सुष्मिता के ससुर विनोद सिंह ने भी बरबीघा थाना में केस दर्ज कराया है. इसमें कहा गया है कि उनके भाई की तबीयत खराब हो गई थी. वह बरबीघा रेफरल अस्पताल में भर्ती थे. उनका बेटा अंकित कुमार चाचा को देखने चला गया और देर रात घर पहुंचा तो उसकी पत्नी सुष्मिता कुमारी ने गाली गलौज करते हुए बेलन से हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. उसके चीखने-चिल्लाने पर वोलोग पहुंचे और बचाया. नहीं तो बहू उनके बेटे की हत्या कर देती.