डिप्टी सीएम रेणु देवी के भाई पर फिर से लगा गंभीर आरोप, डॉक्टर बोले.. जमीन पर कब्जे और जान से मारने की दे रहे धमकी

डिप्टी सीएम रेणु देवी के भाई पर फिर से लगा गंभीर आरोप, डॉक्टर बोले.. जमीन पर कब्जे और जान से मारने की दे रहे धमकी

BETTIAH: बिहार की डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता रेणु देवी के भाई पर एक बार फिर से एक गंभीर आरोप लगे हैं। डिप्टी सीएम रेणु देवी के भाई रवि कुमार उर्फ पिन्नु पर एक डॉक्टर को धमकाने, जान से मारने और उसकी जमीन पर कब्जे का प्रयास करने का आरोप लगा है।


डॉक्टर का त्राहिमाम वाला वीडियो सोशल मीडिया के जरिए लालू यादव के बड़े बेटे और आरजेडी विधायक तेज प्रताप यादव ने शेयर किया है। तेज प्रताप यादव ने वीडियो शेयर करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से न्याय दिलाने की गुहार लगाई है। साथ ही साथ इस मामले को डिप्टी सीएम रेणु देवी से भी देखने की अपील की है।


तेज प्रताप यादव ने अपने ट्विटर हैंडल पर जो वीडियो शेयर किया है। उसमें एक शख्स हाथ जोड़ते हुए यह कह रहा है कि उसका नाम डॉक्टर विनोद कुमार गुप्ता है और वह एक रिटायर्ड डॉक्टर है। उसकी बेतिया स्थित जमीन पर डिप्टी सीएम रेणु देवी के भाई और कुछ अन्य लोग जबरन कब्जे का प्रयास कर रहे हैं। उन्हें जान से मारने की धमकी तक के दी जा रही है। वीडियो में नजर आ रहे शख्स ने इस मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद की गुहार लगाई है।


बिहार के डिप्टी सीएम रेणु देवी के भाई पिन्नु को लेकर इस तरह के आरोप पहली बार नहीं लगे हैं। इसके पहले भी पिन्नु पर मारपीट और दबंगई वाला वीडियो सामने आ चुका है। थोड़े अरसे पहले पटना के पटेल नगर इलाके में एक ही जमीन पर कब्जे की कोशिश का आरोप भी डिप्टी सीएम के भाई के ऊपर लगा था। तब डिप्टी सीएम रेणु देवी ने सफाई पेश करते हुए कहा था कि उनका अपने भाई पिन्नु से कोई संबंध नहीं है। पिन्नु की वजह से रेणु देवी की बार-बार फजीहत होती रही है लेकिन डिप्टी सीएम रेणु देवी हर बार यह सफाई देती हैं कि उनका अपने भाई से कोई सरोकार नहीं है। दोनों के बीच बहन भाई का रिश्ता भी नहीं चलता। लेकिन सुशासन के दावे के बीच सरकार के डिप्टी सीएम के भाई के ऊपर लग रहे आरोपों को लेकर भी नीतीश सरकार की फजीहत हो रही है।


सेवानिवृत डॉक्टर विनोद कुमार गुप्ता ने बताया किया बेतिया के उर्वशी रोड पर उमा खाद भंडार के सामने उनकी जमीन है जहां डिप्टी सीएम का भाई रवि कुमार उर्फ पिन्नू और शकीला खातून जबरदस्ती आकर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं और हमें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। मेरे साथ मेरे सगे संबंधी को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पुलिस प्रशासन कार्रवाई नहीं कर रहा हैं। पुलिस प्रशासन इनके दवाब में कुछ भी नहीं कर पा रही है। एफआईआर भी दर्ज नहीं कर पा रही है। विनोद गुप्ता इस वीडियों में लोगों से कह रहे हैं कि आपसे निवेदन है कि इसको इतना शेयर करे कि सीएम नीतीश और पीएम मोदी तक यह मैसेज पहुंचे और कार्रवाई हो सके।