1st Bihar Published by: Updated Tue, 12 May 2020 09:39:38 AM IST
- फ़ोटो
DELHI: देश में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. 24 घंटे के अंदर देश में 87 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. देश में कुल मरीजों की संख्या 70768 अब तक हो गई है.

24 घंटे में 3500 मरीज मिले
पिछले 24 घंटे में करीब 3500 नए मरीज मिले हैं और देश में एक्टिव केस की संख्या 46 हजार से अधिक है. इस बीमारी से 22549 मरीज ठीक हो चुके हैं और अब तक कुल कोरोना से 2294 लोगों की मौत हो चुकी है.

महाराष्ट्र और गुजरात में तेजी से बढ़ रहा मामला
सबसे अधिक मरीज महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडू, दिल्ली, राजस्थान, यूपी, पश्चिम बंगाल, पंजाब, तेलंगाना, बिहार, जम्मू कश्मीर समेत कई राज्यों में बढ़ता जा रहा है. वही, बिहार की बात करते तो यहां पर दूसरे राज्यों से आने वाले प्रवासी मजदूरों के कारण संख्या तेजी से बढ़ता जा रहा है. आज सुबह 12 नए कोरोना पॉजिटिव केस की पुष्टि की गई है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने जो आंकड़ा जारी किया है उसके बाद बिहार में कोरोना संक्रमण की तादाद बढ़कर 761 पहुंच गई है.