देशमुख प्रकरण पर BJP ने मांगा उद्धव का इस्तीफा, रविशंकर बोले.. लूट की महा अघाड़ी का पोल खुल गया

देशमुख प्रकरण पर BJP ने मांगा उद्धव का इस्तीफा, रविशंकर बोले.. लूट की महा अघाड़ी का पोल खुल गया

PATNA : मुंबई के पूर्व पुलिस पुलिस कमिश्नर परमवीर सिंह के लेटर बम ने सियासत में भूचाल ला दिया है. लगातार उद्धव सरकार विरोधियों के निशाने पर है और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने अब मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से सीधे-सीधे इस्तीफा मांग लिया है. पटना में आज प्रेस वार्ता करते हुए रविशंकर प्रसाद ने महाराष्ट्र की उद्धव सरकार से कई सवाल पूछे हैं. रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि गृह मंत्री अनिल देशमुख के ऊपर लगे आरोपों पर उद्धव ठाकरे या शरद पवार क्या कर रहे हैं, यह जनता पूछ रही है. 

रविशंकर ने कहा है कि सचिन वाजे को बचाने के लिए पूरी महाराष्ट्र सरकार लगी हुई है जो बताता है कि महा विकास अघाड़ी की सरकार महाराष्ट्र में किस तरह की लूट और वसूली में जुटी हुई थी. उन्होंने कहा कि यह भ्रष्टाचार का मामला नहीं है. यह ऑपरेशन लूट है. उन्होंने कहा कि रंगदारी एक अपराध है और अगर इस मामले में शरद पवार को ब्रीफ किया जा रहा है तो सवाल उठता है कि शरद पावर जब सरकार में नहीं है तो उन्हें किस बिनाह पर ब्रीफ किया जा रहा है. और एक सवाल यह भी उठता है कि शरद पवार ने अपने स्तर पर क्या कार्रवाई की? इस अपराध को रोकने के लिए और इस अपराध की छानबीन की. 


रविशंकर प्रसाद ने उद्धव सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र में चोर दरवाजे से सरकार बनाई है और लेटर बम के इस प्रकरण के बाद तो यह साफ़ हो गया है कि उद्धव ठाकरे की सरकार अपना नैतिक अधिकार खो चुकी है. इस पूरे मामले पर सरकार को जबाब देने की जरूरत है. अगर ऐसा नहीं होता है भारतीय जनता पार्टी चुप नहीं रहेगी. महाराष्ट्र में सड़क पर उतारकर बीजेपी प्रदर्शन करेगी और जो सच है वह सबके सामने आकर रहेगा.