1st Bihar Published by: Updated Tue, 05 Jan 2021 05:29:24 PM IST
- फ़ोटो
DESK : देश भर में कोरोना वैक्सीन के सफल डेमो ड्राई रन के बाद स्वास्थ्य मंत्रालय ने बड़ा ऐलान किया है. आज प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि सरकार 10 दिनों के अंदर कोरोना वैक्सीन को रोलआउट करने को तैयार है. उन्होंने कहा- "चूंकि अब कोरोना वैक्सीन को मंजूरी मिल चुकी है, अब 10 दिनों के अंदर टीकाकरण कार्यक्रम शुरू हो जाएगा."
स्वास्थ्य सचिव द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार देश भर में अब 13 या 14 जनवरी से कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम शुरू हो सकता है. आपको बता दें कि बीते 3 जनवरी को DCGI ने कोरोना वैक्सीन को मंजूरी दी थी जिसके बाद अब जल्द से जल्द वैक्सीनेशन कार्यक्रम शुरू होने के कयास लगाये जा रहें हैं.
DCGI ने एस्ट्राजेंका और ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन कोविशील्ड और भारत बायोटेक की वैक्सीन कोवैक्सीन को मंजूरी दी थी. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि देश में पहले फेज में 3 करोड़ लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी. इनमें स्वास्थ्यकर्मी, फ्रंटलाइन वर्कर और 50 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन दी जाएगी.