देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3970 मामले आए सामने, 103 लोगों की हुई मौत

देश में पिछले 24 घंटे में  कोरोना के 3970 मामले आए सामने, 103 लोगों की हुई मौत

DELHI :देश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ता चला जा रहा है। पिछले 24घंटों में भारत में कोरोना वायरस के 3,970 मामले सामने आए हैं और 103 मौतें हुई हैं।


केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा अभी-अभी जारी आकड़ों के मुताबिक देश में अब कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 85,940 है। इन मामलों में 53,035 एक्टिव केस देश के अंदर हैं। राहत की बात है कि 30,153 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं अबतक 2,752लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में 3,970 नये मामले सामने आए हैं जबकि 103 लोगों की मौत हो गयी है।


स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 1068, गुजरात में 606, एमपी में 239, पश्चिम बंगाल में 225, राजस्थान में 125, दिल्ली में 123, यूपी में 95, आंध्र प्रदेश में 48, तमिलनाडु में 71, तेलंगाना में 34,  कर्नाटक में 36, पंजाब में 32,  जम्मू-कश्मीर में 11, हरियाणा में 11, बिहार में 7, केरल में 4, झारखंड में 3, ओडिशा में 3, चंडीगढ़ में 3, हिमाचल प्रदेश में 3, असम में 2, और मेघालय  में एक मौत हुई है।