DELHI : कोरोना की वैक्सीन से जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. भारत को कोरोना की दूसरी वैक्सीन मिल गई है. भारत में बनाई गई कोरोना वैक्सीन को मंजूरी मिल गई है. कोरोना के खिलाफ भारत की लड़ाई में इसे अहम पड़ाव माना जा रहा है. इसके पहले शुक्रवार को कोविशिल्ड को मंजूरी मिली थी और आज भारत बायोटेक और आईसीआईएमआर के द्वारा तैयार की गई कोवैक्सिन को मंजूरी मिल गई है.
देश में आज कोरोना वैक्सीन दिए जाने के लिए ड्राई रन चलाया गया है. सरकार की तैयारी कोरोना वैक्सीन देने के लिए पूरी दिख रही है. एक्सपर्ट कमेटी ने आज जिस कोवैक्सिन को मंजूरी दी है. वह आपात स्थिति में दी जा सकती है. देश के अंदर कोरोना की दूसरी वैक्सिंग को मंजूरी मिलने के बाद अब इसे बड़े पैमाने पर लोगों तक पहुंचाने की तैयारी भी नजर आ रही है.
सरकार से जुड़े सूत्रों का मानना है कि 1 हफ्ते के बाद वैक्सीन को दिए जाने का फैसला भी हो सकता है. सरकार की तैयारी को देखकर ऐसा लगता है कि अब बहुत जल्द लोगों को कोवैक्सिन दी जा सकेगी. कोविशिल्ड के साथ-साथ को कोवैक्सिन को लेकर बड़ी खबर आने के बाद अब सरकार के साथ-साथ आम लोगों की उम्मीदें भी जग गई है.