देश में 24 घंटे के अंदर मिले 2.34 लाख से ज्यादा मरीज, 1341 लोगों ने गंवाई जान, डॉ. हर्षवर्धन आज करेंगे समीक्षा बैठक

देश में 24 घंटे के अंदर मिले 2.34 लाख से ज्यादा मरीज, 1341 लोगों ने गंवाई जान, डॉ. हर्षवर्धन आज करेंगे समीक्षा बैठक

DESK : देश भर में कोरोना के सेकंड वेव ने तबाही मचा रखी है. हर दिन 2 लाख से ज्यादा मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है.  पिछले 24 घंटों में कोरोना के  2,34,692 नए मामले सामने आए हैं और 1341 लोगों की मौत हुई है. नए रिपोर्ट किए गए मामलों में महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, छत्तीसगढ़ और कर्नाटक सबसे आगे है.


महाराष्ट्र, में सबसे ज्यादा 63,729 नए मामले सामने आए हैं और उत्तर प्रदेश में 27,360 नए केस. दिल्ली में 19,486 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं. जबकि छत्तीसगढ़ में 14,912 नए मामले और कर्नाटक में 14,859 नए मामले सामने आए हैं. इन पांच राज्यों में सबसे ज्यादा मामले रिपोर्ट किए गए हैं.


कुल नए मामलों में से 59.79 प्रतिशत मामले इन पांच राज्यों से ही हैं. अकेले महाराष्ट्रसे 27.15 प्रतिशत नए मामले सामने आए हैं. सबसे ज्यादा नई मौतें महाराष्ट्र में हुई हैं जहां 398 लोगों की जान गई है जबकि दिल्ली में 141 लोगों ने दम तोड़ा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बीते 24 घंटे में 1,23,354 लोग ठीक हुए हैं जबकि 1341 लोगों की मौत हुई है.


कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन देश के उन सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करेंगे, जहां कोरोना के मामलों में ज्यादा इजाफा हो रहा है. डॉ. हर्षवर्धन ने बताया कि इस बैठक में कोरोना के हालात का जायजा लिया जाएगा. इसके अलावा संसाधनों के संकट को लेकर भी बातचीत होगी. सोमवार को देश के सभी एम्स हॉस्पिटल के डायरेक्टर्स की बैठक होगी. इसमें एम्स में सुविधाओं को बढ़ाने के लिए कहा जाएगा.