DESK : लोकसभा चुनाव को लेकर जारी गहमागहमी के बीच देशभर के कई एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। एक ई-मेल के जरिए दावा किया गया है कि जयपुर और गोवा एयरपोर्ट पर बम प्लांट किया गया है। इस खबर के बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां हाईअलर्ट पर हैं।
एक अधिकारी के मुताबिक सोमवार को उन्हें एक ई-मेल मिला है। जिसमें दावा किया गया है कि जयपुर और गोवा समेत देशभर के कई हवाई अड्डों पर बम रखे गए हैं। इस जानकारी के बाद सुरक्षा बलों को अलर्ट कर दिया गया है और तमाम हवाईअड्डों की सुरक्षा सख्त कर दी गई है। साथ ही सर्च ऑपरेशन भी शुरू कर दिया गया है। हालांकि फिलहाल कहीं से किसी भी संदिग्ध वस्तु के मिलने की खबर नहीं है।
जयपुर एयरपोर्ट थाने की पुलिस के मुताबिक किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा एयरपोर्ट अधिकारियों को बम विस्फोट की धमकी वाला ई-मेल भेजा गया है। इसी तरह की धमकी बीते 26 अप्रैल को भी दी गई थी। ई-मेल भेजने वाले की पहचान के लिए कार्रवाई की जा रही है। एयरपोर्ट की सघन जांच की गई है। हालांकि कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली है।
उधर, दक्षिण गोवा के डाबोलिम एयरपोर्ट पर बम होने की खबर मिलने के बाद हड़कंप मच गया। इस खबर के बाद एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। एयरपोर्ट पर बम निरोधक दस्ता को जांच में लगाया गया है। फिलहाल ई-मेल कहां से आया और किसने भेजा है, इसका पता लगाने की कोशिश की जा रही है।