देश के जाने-माने शास्त्रीय संगीत गायक पंडित जसराज नहीं रहे, 90 वर्ष की उम्र में अमेरिका में हुआ निधन

देश के जाने-माने शास्त्रीय संगीत गायक पंडित जसराज नहीं रहे, 90 वर्ष की उम्र में अमेरिका में हुआ निधन

DESK : संगीत की दुनिया के लिए एक दुखद खबर है. 90 साल की उम्र में प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पंडित जसराज का निधन हो गया है. पंडित जसराज ने अमेरिका में अंतिम सांस ली है. पिछले दिनों उनकी तबीयत खराब हो गई थी. अमेरिका के न्यूजर्सी में पंडित जसराज ने अपने आखिरी दिन बिताए और वही उनका निधन हुआ है.


मशहूर शास्त्रीय गायक पंडित जसराज भारत के प्रसिद्ध शास्त्रीय गायकों में से एक थे. जसराज का जन्म हरियाणा के हिसार में हुआ था. पण्डितजी के परिवार में उनकी पत्नी मधु जसराज, पुत्र सारंग देव और पुत्री दुर्गा हैं. 1962 में जसराज ने फिल्म निर्देशक वी. शांताराम की बेटी मधुरा शांताराम से विवाह किया, जिनसे उनकी पहली मुलाकात 1960 में मुंबई में हुई थी.



जसराज का संबंध मेवाती घराने से आते थे. जसराज जब 4 साल के थे तभी उनके पिता पण्डित मोतीराम का देहान्त हो गया था और उनका पालन पोषण बड़े भाई पण्डित मणीराम के संरक्षण में हुआ था.


गायक पंडित जसराज ने 90 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है. उन्होंने अपने जीवनकाल में कई प्रमुख पुरुस्कार प्राप्त किये.  शास्त्रीय और अर्ध-शास्त्रीय स्वरों के उनके प्रदर्शनो को एल्बम और फिल्म साउंडट्रैक के रूप में भी बनाया गया. जसराज ने भारत, कनाडा और अमेरिका में संगीत सिखाया. उनके कुछ शिष्य उल्लेखनीय संगीतकार भी बने हैं.