देश के अगले मुख्य चुनाव आयुक्त होंगे सुशील चंद्रा, 13 अप्रैल को संभालेंगे पदभार

देश के अगले मुख्य चुनाव आयुक्त होंगे सुशील चंद्रा, 13 अप्रैल को संभालेंगे पदभार

DESK : चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा देश के अगले मुख्य चुनाव आयुक्त होंगे. बता दें कि निवर्तमान मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा का कार्यकाल आज यानी सोमवार को समाप्त हो रहा है. सुनील अरोड़ा के पद से हटने के एक दिन बाद 13 अप्रैल को चंद्रा पदभार ग्रहण करेंगे. वरिष्ठतम चुनाव आयुक्त को मुख्य चुनाव आयुक्त नियुक्त करने की परंपरा का निर्वहन करते हुए सरकार ने निर्वाचन सदन में शीर्ष पद के लिए उनके नाम पर अपनी मुहर लगा दी है. 


जानकारी हो कि सुशील चंद्रा को 14 फरवरी 2019 को लोकसभा चुनाव से पहले चुनाव आयुक्त के रूप में नियुक्त किया गया था. वे 14 मई, 2022 तक इस पद पर रहेंगे. उनके कार्यकाल में गोवा, मणिपुर, उत्तराखंड, पंजाब और उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव संपन्न होंगे. 


गोवा, मणिपुर, उत्तराखंड और पंजाब की विधानसभाओं का कार्यकाल अगले साल मार्च में विभिन्न तारीखों पर समाप्त हो रहा है. वहीं उत्तर प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल अगले साल 14 मई को समाप्त होगा. चंद्रा पोल पैनल में शामिल होने से पहले केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के अध्यक्ष थे.