PATNA : देशभर में आज GST, पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों समेत कई मुद्दों को लेकर भारत बंद बुलाया गया है. भारत बंद को देश के कई व्यापारी संगठन, ट्रांसपोर्टर्स ने समर्थन दिया है. इस दौरान बाजारों, ट्रांसपोर्ट को बंद रखा जाएगा. ये बंद शुक्रवार सुबह 6 बजे से रात आठ बजे तक रहेगा.
द कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के महासचिव के मुताबिक आज देशभर में 1,500 स्थानों पर धरना दिया जाएगा. सभी बाजार बंद रहेंगे. 40 हजार से ज्यादा व्यापारिक संगठनों से जुड़े करीब 8 करोड़ कारोबारी बंद को समर्थन दे रहे हैं. आज के दिन कोई भी व्यापारी जीएसटी पोर्टल पर लॉग इन नहीं करेगा. कई जिलों में वे संबंधित अधिकारियों को केंद्र और राज्य सरकार के लिए अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपेंगे.
बता दें कि भारत बंद GST को सरल बनाने की मांग को लेकर किया गया है. कैट की केंद्र सरकार, राज्य सरकारों और जीएसटी परिषद से मांग है कि वे जीएसटी के कड़े प्रावधानों को खत्म करें. साथ ही जीएसटी प्रणाली की समीक्षा करें. जीएसटी की दरों का सरलीकरण करने और उन्हें तार्किक बनाने की जरूरत है ताकि जीएसटी के अनुपालन से व्यापारियों पर जो बोझ बढ़ रहा है वह खत्म हो जाए.