डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने JDU की हां में मिलाई हां, बोले.. हमारे शीर्ष नेता बनाएं कोऑर्डिनेशन कमेटी

डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने JDU की हां में मिलाई हां, बोले.. हमारे शीर्ष नेता बनाएं कोऑर्डिनेशन कमेटी

PATNA : राष्ट्रीय परिषद की बैठक के ठीक पहले जेडीयू ने बीजेपी से एनडीए के अंदर कोआर्डिनेशन कमेटी बनाने की मांग रखी थी. जेडीयू के प्रधान महासचिव केसी त्यागी ने इसकी जरूरत बताते हुए कहा था कि इससे बेफिजूल बयानबाजी रुकेगी और घटक दलों के बीच तालमेल बेहतर होगा. जेडीयू की इस मांग पर बिना देरी किए बिहार के डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता तारकेश्वर प्रसाद ने हां में हां मिला दी है. डिप्टी सीएम किशोर प्रसाद ने जिस तरह जेडीयू की डिमांड पर सहमति जताई है. उससे ऐसा लगता है कि वह इसके लिए पहले से तैयार बैठे थे.


डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद ने कहा है कि एनडीए में बेहतर तालमेल के लिए कोआर्डिनेशन कमेटी बनाया जाना चाहिए. उन्होंने कहा है कि जेडीयू को इसमें मांग करने की कोई जरूरत नहीं. एनडीए का शीर्ष नेतृत्व कोआर्डिनेशन कमेटी को लेकर फैसला कर लेगा. तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि पहले भी हमारे गठबंधन में कोआर्डिनेशन कमेटी रही है.


डिप्टी सीएम ने कहा कि बिहार के लिए कोआर्डिनेशन कमेटी अलग होगी और केंद्र के लिए अलग तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि कोऑर्डिनेशन कमिटी की मांग बिल्कुल वाजिब है और इससे गठबंधन बेहतर होगा.