DESK: बॉलीवुड के मशहूर कपल अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और अभिनेता रणवीर सिंह दो से तीन होने वाले है. ऐसा हम नहीं कह रहे है बल्कि दीपिका ने खुद रणवीर को एक वीडियो के जरिये कहा है. आपको बता दे की रणवीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक लाइव वीडियो शेयर किया था. जिसमे दीपिका का एक कमेंट था 'डैडी' जिसे देखने के बाद दीपिका और रणवीर के फैंस ये अंदाजा लगा रहे है की दीपिका प्रेगनेंट है. यही नहीं दीपिका 'डैडी' कहके खुद ही फंस गई हैं.
अब उनके फैंस भी ये जानने को बेताब हैं कि क्या दीपिका पादुकोण सच में प्रेग्नेंट हैं. असल में रणवीर सिंह इंस्टाग्राम पर लाइव थे. जिसे देखते हुए दीपिका पादुकोण ने कमेंट किया, 'हाय डैडी'. इस कमेंट के साथ उन्होंने एक बच्चे और एक दिल की इमोजी भी कमेंट बॉक्स में पोस्ट की. हालांकि रणवीर सिंह ने इस पोस्ट पर डैमेज कंट्रोल करते हुए लिखा, 'हाय बेबी'.
लेकिन रणवीर सिंह के करीबी दोस्त अर्जुन कपूर ने इस पोस्ट पर कमेंट कर के इस बात को और ज्यादा हवा दे दी कि दीपका पादुकोण मां बनने वाली हैं. इस पोस्ट पर अर्जुन कपूर ने लिखा, 'बाबा, भाभी तुम्हें एक गिफ्ट देने वाली है.' बहुत से लोग इस बात को सबूत के तौर पर मान रहे हैं. की दीपिका सच में प्रेगनेंट है. दीपिका पादुकोण और अर्जुन कपूर की ओर से कही गई बातों को फैंस सही माल रहे हैं. हालांकि अब ये पोस्ट रणवीर सिंह के अकाउंट से डिलीट कर दिया गया है.
जाहिर है इस साल जब दीपिका पादुकोण कान्स में शिरकत करने गई थीं तब भी यह खबर उड़ी थी कि वह प्रेग्नेंट हैं. इसके बाद से दीपिका सार्वजनिक समारोहों में कम ही नजर आई हैं. वही हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपने प्रेग्नेंसी के बारे में दीपिका पादुकोण ने कहा था, 'यह होगा जब होना होगा. शादी के बाद मां बनना तो तय है.