दिल्ली विधानसभा चुनाव : BJP ने वनवास खत्म होने का जताया भरोसा, आप ने भविष्य के लिए मतदान बताया

दिल्ली विधानसभा चुनाव :  BJP ने वनवास खत्म होने का जताया भरोसा, आप ने भविष्य के लिए मतदान बताया

DELHI : दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए चल रहे मतदान के बीच भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी ने अपनी-अपनी जीत के दावे किए हैं। भारतीय जनता पार्टी की तरफ से सांसद परवेश साहिब सिंह वर्मा ने दावा किया है कि उनकी पार्टी दिल्ली में 22 साल का वनवास खत्म करने जा रही है। 


उधर आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि दिल्ली की जनता भविष्य के लिए मतदान करने जा रही है। सिसोदिया ने कहा है कि दिल्ली के लोगों को पता है कि उनके बच्चों को बेहतर भविष्य और शिक्षा कैसे मिलेगी। मनीष सिसोदिया ने दिल्ली में केजरीवाल सरकार की वापसी का दावा किया है।


दिल्ली में मतदान के दौरान राजनीतिक दल के नेताओं की तरफ से भी वोटिंग का सिलसिला जारी है। भारतीय जनता पार्टी के नेता राम माधव ने झंडेवाला स्थित बूथ पर पहुंचकर मतदान किया है। राम माधव ने करोल बाग विधानसभा क्षेत्र में वोटिंग की है। भारत के विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने मतदान किया है।