चुनाव में RJD उम्मीदवार को जिताने के लिए दिल्ली में पसीना बहा रहे तेजस्वी, कर रहे रोड शो

1st Bihar Published by: Updated Sun, 02 Feb 2020 02:08:33 PM IST

चुनाव में RJD उम्मीदवार को जिताने के लिए दिल्ली में पसीना बहा रहे तेजस्वी, कर रहे रोड शो

- फ़ोटो

DELHI: विधानसभा चुनाव में राजद के चार प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. चारों को जिताने के लिए तेजस्वी यादव दिल्ली में पसीना बहा रहे है. आज इसको लेकर रोड शो भी किया है. 

कर रहे रोड शो

तेजस्वी यादव ने आज पालम विधानसभा के राजद उम्मीदवार निर्मल कुमार सिंह के लिए द्वारका सेक्टर एक में रोड शो किया. इस दौरान बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा और राज्यसभा सांसद मनोज झा भी मौजूद रहे.

कांग्रेस के साथ गठबंधन

तेजस्वी ने रोड शो के दौरान लोगों ने अपने उम्मीदवार को जिताने की अपील की. बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में राजद ने चार सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारा है. जिसमें बुराड़ी से प्रमोद त्यागी, किराड़ी से डॉ मोहम्मद रियाजुद्दीन खान, उत्तम नगर से शक्ति कुमार बिश्नोई और पालम सीट से निर्मल कुमार सिंह मैदान को उम्मीदवार बनाया है. राजद कांग्रेस के साथ गठबंधन की है. यहां पर 8 फरवरी को मतदान होने वाला है. इससे पहले झारखंड विधानसभा चुनाव में भी राजद ने जेएमएम और कांग्रेस के साथ गठबंधन कर चुनाव सात सीटों पर लड़ा था, लेकिन एक सीट पर सफलता मिली थी. अब देखना है कि दिल्ली में राजद कितनी सीटे जीतती है.