1st Bihar Published by: Updated Thu, 02 Sep 2021 08:31:57 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: एलजेपी सांसद चिराग पासवान दिल्ली से पटना पहुंचे हैं। पटना पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए चिराग पासवान ने बताया कि आरा और बक्सर में कल से दो दिवसीय कार्यक्रम है। आशीर्वाद यात्रा के दौरान जनसैलाव देखने को मिल रहा है। आरा और बक्सर में भी यह देखने को मिलेगा। कल से होने वाली यात्रा को लेकर हम पहले से और ज्यादा उत्साहित हैं। लोगों का अटूट प्रेम मिल रहा है।
चिराग पासवान ने कहा कि भाषा हमेशा मर्यादित होनी चाहिए। देश के प्रधानमंत्री के बारे में अमर्यादित भाषा का प्रयोग करना मैं उचित नहीं मानता। यदि विरोध ही करना है तो उनकी नीतियों का विरोध किजिए। देश में व्याप्त महंगाई का विरोध किजिए तो मैं भी उस बात का विरोध करुंगा लेकिन लेकिन देश के प्रधानमंत्री के बारे में अमर्यादित भाषा का प्रयोग करना उचित नहीं मानता।
चिराग ने कहा कि मेरी कोई व्यक्तिगत दुश्मनी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी से नहीं है। मैं उनके किसी भी नीति का समर्थन नहीं करता। मेरा मानना है कि बिहार यदि बर्बाद हुआ है तो मौजूद मुख्यमंत्री की नीतियों की वजह से ही हुआ है। चिराग ने कहा कि नीतियों का विरोध किजिए व्यक्ति का विरोध करना उचित नहीं है।