दिल्ली से कुख्यात आतंकवादी गिरफ्तार, 10 लाख के ईनामी हिजबुल कमांडर जावेद मट्टू को स्पेशल सेल ने दबोचा

दिल्ली से कुख्यात आतंकवादी गिरफ्तार, 10 लाख के ईनामी हिजबुल कमांडर जावेद मट्टू को स्पेशल सेल ने दबोचा

DELHI: गणतंत्र दिवस से पहले हिजबुल के कमांडर जावेद मट्टू को गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 10 लाख के इनामी आतंकवादी जावेद मट्टू को दबोचा है। उस पर कई आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है। जिसकी तलाश पुलिस को काफी दिनों से थी। 


दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मोस्ट वांटेड आतंकी जावेद मट्टू को आज निजामुद्दीन फ्लाईओवर के पास से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से पिस्टल, मैग्जीन और चोरी की गाड़ी बरामद किया गया है। मट्टू जम्मू और कश्मीर में कई बड़ी आतंकी वारदातों को अंजाम दे चुका है। 


उस पर दस लाख का ईनाम रखा गया था। गणतंत्र दिवस से पहले इसकी गिरफ्तारी को पुलिस बड़ी सफलता मान रही है। बता दें कि जावेद मट्टू सोपोर का रहने वाला है और हिजबुल का कमांडर है। इसकी तलाश एनआईए को भी थी। बताया जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर में जो ग्रेनेड से हमला किया गया था उसमें वो शामिल था। इसके अलावे इसने अलग-अलग घटनाओं में 5 पुलिस वालों की हत्या कर दी थी। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।