दिल्ली से 3 की गिरफ्तारी के बाद पकड़ा गया फिल्म प्रोड्यूसर, 2000 करोड़ का ड्रग्स विदेश भेजने वाला चढ़ा NCB के हत्थे

दिल्ली से 3 की गिरफ्तारी के बाद पकड़ा गया फिल्म प्रोड्यूसर, 2000 करोड़ का ड्रग्स विदेश भेजने वाला चढ़ा NCB के हत्थे

DESK: इंटरनेशनल ड्रग्स रैकेट का खुलासा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने किया है। ड्रग्स तस्करी मामले में तमिल फिल्मों के बड़े निर्माता और डीएमके पार्टी के पूर्व डिप्टी सेक्रेटरी जफर सादिक को गिरफ्तार किया है। सादिक अभी तक 2 हजार करोड़ रुपये का सूडोएफिड्रिन ड्रग्स विदेश भेज चुका है। एनसीबी ने इस मामले में पहले तीन लोगों को दिल्ली से दबोचा था जिसकी निशानदेही पर नारकोटिक्स कंट्रोल  ब्यूरो की टीम जफर सादिक तक पहुंची। सादिक को भी गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है। 


दिल्ली से गिरफ्तार तीनों तस्कर से जब एनसीबी ने पूछताछ की तब ड्रग्स के धंधे में साउथ फिल्म इंडस्ट्री के बड़े फिल्म निर्माता का नाम सामने आया। जिसके बाद से उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही थी। आज एनसीबी ने जफर सादिक को गिरफ्तार कर लिया। वो अभी तक दो हजार रूपये का ड्रग्स विदेश में भेज चुका है। वो ड्रग्स का धंधा करता था और साथ में तमिल फिल्मों को प्रोड्यूस भी कर रहा था। 


अभी तक उसने 4 तमिल फिल्में बनाई है। एक फिल्म हाल ही में रिलीज होने वाली है। लेकिन उससे पहले फिल्म निर्माता को ड्रग्स की तस्करी मामले में गिरफ्तार कर लिया गया। फिल्म निर्माता और डीएमके नेता की गिरफ्तारी पर बीजेपी ने हमला बोलते हुए कहा कि ड्रग्स तस्कर जफर सादिक का संबंध डीएमके के कई नेताओं के साथ रहा है। जफर सादिक के नेटवर्क को ध्वस्त करने की अपील बीजेपी ने की है। कहां कि इस धंधे से जुड़े लोगों को भी दबोचा जाए ताकि तमिलनाडु में ड्रग्स का कारोबार बंद हो और युवा नशे की गिरफ्त में आने से बचे।