1st Bihar Published by: AKASH KUMAR Updated Mon, 25 Oct 2021 01:31:05 PM IST
- फ़ोटो
AURANGABAD: औरंगाबाद से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एनसीबी यानी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने एक हाइवा से 994 किलो गांजा पकड़ा है। एनसीबी की टीम ने इस दौरान तीन गांजा तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। दिल्ली नारकोटिक्स टीम की सूचना पर पटना एनसीबी द्वारा औरंगाबाद में यह कार्रवाई की गयी है।
औरंगाबाद के नगर थाना क्षेत्र के ओवर ब्रिज के पास एनसीबी की पटना टीम ने दिल्ली नारकोटिक्स की सूचना के आधार पर एक हाइवा को पकड़ा। हाइवा पर लदे 994 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया वही तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया।
एनसीबी पटना की पांच सदस्यीय टीम की इस कार्रवाई में करीब एक करोड़ रुपये मूल्य का गांजा जब्त किया गया। दिल्ली नारकोटिक्स की तरफ से मिले इनपुट के आधार पर पटना एनसीबी ने कार्रवाई की है। गिरफ्तार गांजा तस्करों से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल एनसीबी की टीम पूरे मामले की छानबीन कर रही है।