DELHI : दिल्ली में एक बार फिर से कोरोना का कहर बरप रहा है. कोरोना का विस्फोट जारी है. दिल्ली में कोरोना से होने वाली मौत का रिकॉर्ड टूट गया है और एक दिन में 131 लोगों की मौत हो गई है.
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 7486 नए केस सामने आए हैं. दिल्ली सरकार के 12 नवंबर के हेल्थ बुलेटिन में बताया गया था कि 24 घंटे में 104 लोगों की मौत दर्ज हुई थी.लेकिन 18 नवंबर को 131 लोगों की मौत हुई है.
दिल्ली में कोरोना के बढते मामलों को देखते हुए केजरीवाल सरकार ने केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा था कि भीड़भाड वाले बाजारों को बंद कर दिया जाए. साथ ही दिल्ली सरकार ने शादी समारोहों में 200 की जगह सिर्फ 50 मेहमानों को इजाजत देने का फैसला लिया है. जिसके बाद केंद्र सरकार ने 50 लोगों के शामिल होने वाले प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है.