दिल्ली में JDU की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू, किसी भी वक्त हो सकता है ललन सिंह का इस्तीफा!

दिल्ली में JDU की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू, किसी भी वक्त हो सकता है ललन सिंह का इस्तीफा!

DELHI: जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह के इस्तीफे पर सस्पेंश के बीच दिल्ली में जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू हो गई है। बैठक की अध्यक्षता ललन सिंह कर रहे हैं। इस बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ साथ राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सभी सदस्य मौजूद है। कहा जा रहा है कि कार्यकारिणी के बैठक के बाद ललन सिंह के इस्तीफे का एलान हो सकता है।


दरअसल, ललन सिंह के जेडीयू अध्यक्ष पद से इस्तीफे को लेकर बिहार की सियासत गर्म हो गई है। पिछले तीन दिनों से ललन सिंह के इस्तीफे पर सस्पेंश बरकरार था लेकिन आज जेडीयू नेताओं के बदले बयानों से यह तय माना जा रहा है कि ललन सिंह किसी भी वक्त इस्तीफे का एलान कर सकते हैं। जेडीयू नेताओं के अलग-अलग बयानों से स्पष्ट हो गया है कि ललन सिंह आज पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे देंगे।


दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू हो गई है और उम्मीद जताई जा रही है कि बैठक के बाद ललन सिंह अपने इस्तीफे का एलान करेंगे। इसके साथ ही जेडीयू की कमान एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पार्टी की कमान संभाल सकते हैं। बता दें कि बैठक से पहले जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने के लिए उनके आवास पहुंचे और दोनों एक ही गाड़ी में बैठक के लिए पहुंचे थे।