DELHI: आईएस का आतंकी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए दिल्ली में आईईडी विस्फोटक के साथ पहुंचा था. लेकिन इसके मंसूबे पर पुलिस ने पानी फेर दिया और गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी से पहले उसने पुलिस पर फायरिंग भी है. जिस पर पुलिस ने ही जवाबी कार्रवाई की. पुलिस ने धौला कुआं और करोल बाग के बीच रिज रोड पर कार्रवाई की.
एक फरार
बताया जा रहा है कि फायरिंग के दौरान एक आतंकी को पकड़ा गया है, लेकिन दूसरा फरार हो गया है. फरार आतंकी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी हो रही है. पकड़े गए आतंकी का नाम अबू यूसुफ खान बताया जा रहा है. पता चला है कि आतंकी कई इलाकों में रेकी कर चुका था.
बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद
छापेमारी के बारे में स्पेशल सेल के डीसीपी ने प्रमोद सिंह कुशवाहा ने कहा कि स्पेशल सेल ने एनकाउंटर के बाद इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) के एक आतंकी को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास आईईडी विस्फोटक भी मिला है. विस्फोटक को निष्क्रिय किया जा रहा है.