दिल्ली की बैठक में होगा ललन सिंह पर फैसला! इस्तीफे को लेकर जेडीयू ने किया बड़ा खुलासा

दिल्ली की बैठक में होगा ललन सिंह पर फैसला! इस्तीफे को लेकर जेडीयू ने किया बड़ा खुलासा

HAJIPUR: जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह के इस्तीफे को लेकर पिछले कुछ दिनों से बिहार की सियासत में कयासों का बाजार गर्म है हालांकि जेडीयू और खुद जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह ने इस्तीफे की बात को सीरे से खारीज कर दिया है। इसी बीच जेडीयू के विधायक ने ललन सिंह को लेकर बड़ा खुलासा किया है और कहा है कि ललन सिंह को लेकर दिल्ली में होने वाली बैठक में फैसला होगा।


दरअसल, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के इस्तीफे को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लगाते हुए वैशाली से जदयू विधायक सिद्धार्थ पटेल ने बड़ा बयान दिया है। विधायक ने स्पष्ट संकेत दिए हैं कि जदयू की बैठक के बाद ललन सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष की जवाबदेही से मुक्त हो जाएंगे। उन्होंने ललन सिंह के लोकसभा चुनाव लड़ने का हवाला देते हुए कहा कि चुनाव तैयारी के लिए ही वे इस जिम्मेवारी से मुक्त होना चाहते हैं, जिसपर राष्ट्रीय परिषद की बैठक में निर्णय होगा।


जेडीयू के नए अध्यक्ष कौन होंगे इस सवाल पर विधायक ने कहा कि सारी चीजें बैठक में तय होंगी। बैठक में ही सभी बातों पर निर्णय होगा। बैठक में जो प्रस्ताव आएगा उसके अनुसार बात होगी। वहीं राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली में कैंप कर रहे ललन सिंह ने इस्तीफे की बात से सीधे तौर पर इनकार किया है।


दिल्ली में ललन सिंह ने कहा है कि जदयू एकजूट है और जिसको जो बोलना है बोलते रहे। जनता दल यूनाइटेड एक है और आगे भी एक रहेगा। इसमें कहीं कोई फूट की बात नहीं है। चाहे कोई भी जितना भी ताकत लगा ले, कुछ भी कर लें या बोल ले इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। भारतीय जनता पार्टी को भी जितना कुछ कहना है पहले कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है।