दिल्ली में कोरोना की वापसी, अमित शाह ने बुलाई कोर्डिनेशन कमिटी की बैठक

दिल्ली में कोरोना की वापसी, अमित शाह ने बुलाई कोर्डिनेशन कमिटी की बैठक

DELHI : दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार एक बार फिर से अलर्ट मोड में आ गई है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली में कोरोना की वापसी को देखते हुए कोआर्डिनेशन कमेटी की बैठक बुलाई है. अमित शाह की तरफ से बुलाई गई इस बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव और दिल्ली के उपराज्यपाल समेत सभी बड़े अधिकारी शामिल होंगे.


दिल्ली में कोरोनावायरस-2 एक्टिवेट हो चुका है और दिल्ली में 24 घंटे के अंदर 7340 नए मामले कोरोना के सामने आए हैं. दिल्ली में पिछले 24 घंटे के अंदर कुल 96 कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की मौत हुई है. यह आंकड़े सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है और राष्ट्रीय राजधानी को संक्रमण से बचाने के लिए एक बार फिर से सरकार ने सक्रियता बढ़ा दी है. राजधानी में संक्रमित मामलों की संख्या अब तक 482170 हो चुकी है.


दिल्ली सरकार की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक अब तक के यहां 7519 मरीजों की मौत हो चुकी है और अभी भी एक्टिव केसों की संख्या 44456 है. दिल्ली में 54 लाख से ज्यादा लोगों का कोरोना टेस्ट कराया जा चुका है. इसमें 19000 से ज्यादा आरटीपीसीआरऔर 30 हजार से ज्यादा  रैपिड एंटीजन टेस्ट शामिल है.कोआर्डिनेशन कमेटी की बैठक में इस बात को लेकर चर्चा होगी कि कोरोनावायरस से निपटने के लिए आखिर किस तरह के एहतियात बढ़ते जाएं.