दूतावास के बाहर ब्लास्ट के बाद एक्शन में आए डोभाल, इजराइली NSA की बातचीत

दूतावास के बाहर ब्लास्ट के बाद एक्शन में आए डोभाल, इजराइली NSA की बातचीत

DELHI : दिल्ली में इजरायली दूतावास के बाहर हुए ब्लास्ट के बाद सरकार हाई अलर्ट पर चल रही है। इस मामले में लगातार केंद्र सरकार के अलग अलग विंग बैठक कर रहे हैं। दूतावास के बाहर ब्लास्ट के बाद भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल एक्शन में आ गए हैं। अजीत डोभाल ने तत्काल इजराइल के NSA से बातचीत की है। उन्होंने पूरे घटनाक्रम की जानकारी इजराइली NSA को दी है। 


इसके अलावे भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इजरायल के विदेश मंत्री से फोन पर बातचीत की है। एस जयशंकर ने कहा है कि भारत इस ब्लास्ट को गंभीरता से ले रहा है। उन्होंने दूतावास और इजरायली राजनयिकों की सुरक्षा का भरोसा दिया है। उन्होंने कहा है कि इस मामले की जांच की जा रही है। विदेश मंत्री ने दोषियों को नहीं बख्शने की बात इजराइल के विदेश मंत्री से कही है। इजराइल ने इसे आतंकी हमला करार दिया है। 


भारत के विदेश मंत्री ने इजरायल के विदेश मंत्री को यह बताया है कि दूतावास के सभी कर्मी और राजनयिक सुरक्षित हैं। एनआईए की टीम मौके का मुआयना कर रही है। कई सीनियर अधिकारी भी वहां मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि यह ब्लास्ट एक ही आईईडी से किया गया था। एनआईए की फॉरेंसिक टीम के साथ साथ केंद्र सरकार की फॉरेंसिक टीम घटनास्थल का मुआयना कर रही है। सभी तथ्यों को एकत्रित किया जा रहा है। भारतीय विदेश मंत्री से बातचीत के बाद इजरायल के विदेश मंत्रालय की तरफ से भी बयान जारी किया गया है कि नई दिल्ली स्थित दूतावास में उसके सभी राजनैतिक और कर्मचारी सुरक्षित हैं।