DELHI: इस वक्त की बड़ी खबर दिल्ली से आ रही है. एक बार फिर दिल्ली और एनसीआर में भूकंप के झटके आए हैं. भूकंप की तीव्रता 3.5 बताया जा रहा है.भूंकप से पहले दिल्ली में तेजी आंधी और पानी भी दिल्ली में आया था. जिसके बाद भूकंप के झटके आए हैं. करीब एक माह के अंदर तीन बार भूकंप के झटके दिल्ली में आया.
आज सुबह से ही तेज आंधी के साथ हुई बारिश
आज सुबह से ही दिल्ली और एनसीआर के कई इलाके में तेज आंधी के साथ बारिश भी हो रही है. मौसम विभाग ने पहले ही दिल्ली एनसीआर में तेज आंधी के साथ हल्की बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया था. मौसम विभाग के के अनुसार अगले 2 से 3 दिन भी हल्की बारिश की संभावना बनी रहेगी. इसके साथ ही तेज आंधी तूफान के साथ ओलावृष्टि के भी आसार हैं.
इससे पहले भी दो बार आए थे झटके
13 अप्रैल को भी दिल्ली और एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए है. उस समय भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.7 रही थी. 12 अप्रैल को भी दिल्ली और एनसीआर में भूकंप आय़ा था. भूकंप का केंद्र दिल्ली में ही था. दिल्ली के साथ-साथ गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. जिसके बाद लोग अपने अपने घरों से बाहर निकल गए थे. झटके 5 सेकंड तक महसूस किए गए थे. भूकंप का केंद्र दिल्ली-यूपी बॉर्डर के पास था. इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.5 मापी गई. थी.