1st Bihar Published by: Updated Sun, 10 May 2020 09:54:58 AM IST
- फ़ोटो
DELHI : दिल्ली के बवाना से इस वक्त की ताजा खबर सामने आ रही है। बवाना स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में एक के फैक्ट्री के अंदर भीषण आग लग गई है। आग लगने के कारणों का अब तक कोई पता नहीं लग पाया है लेकिन फायर ब्रिगेड की टीम लगातार मौके पर पहुंचकर हालात पर काबू पाने में जुटी हुई है।
बताया जा रहा है कि बवाना इंडस्ट्रियल एरिया में क्षेत्र जिस फैक्ट्री के अंदर आग लगी है वह कार्ड बोर्ड का निर्माण करती है। घटना की जानकारी मिलने के बाद तत्काल फायर फाइटर वहां पहुंच चुके हैं। अब तक फायर ब्रिगेड की 14 गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं।
फैक्ट्री में आग का दायरा इतना बड़ा है कि दर्जन भर से ज्यादा दमकल की गाड़ियां भी उस पर काबू नहीं कर पा रही हैं।