दिल्ली के लिए रवाना हुए लालू, धीरेंद्र शास्त्री को बाबा मानने से किया इनकार

दिल्ली के लिए रवाना हुए लालू, धीरेंद्र शास्त्री को बाबा मानने से किया इनकार

PATNA: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद आज एक बार फिर दिल्ली के लिए रवाना हुए। मेडिकल चेकअप के लिए वे दिल्ली जा रहे हैं। दिल्ली में डॉक्टर उनके स्वास्थ्य की जांच करेंगे। ऐसी भी चर्चा है कि दिल्ली से वे एक बार फिर सिंगापुर जा सकते हैं। दिल्ली जान से पूर्व उन्होंने पटना में मीडिया से बातचीत की। लालू यादव ने बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री को बाबा मानने से इनकार कर दिया। उन्होंने साफ तौर पर कह दिया है कि धीरेंद्र शास्त्री कोई बाबा नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा का अब सफाया हो जाएगा। 


बता दें कि एक दिन पूर्व ही बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री की कथा सुनने के लिए लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव को निमंत्रण दिया गया था। हनुमंत कथा के आयोजक खुद राबड़ी आवास निमंत्रण देने पहुंचे थे। जिसके बाद यह चर्चा होने लगी कि तेजस्वी यादव और लालू प्रसाद यादव हनुमंत कथा सुनने और दिव्य दरबार में शामिल होने के लिए नौबतपुर के तरेत मठ जाएंगे। जिसके बाद तेजस्वी यादव ने यह स्पष्ट किया कि वे नौबतपुर नहीं जा रहे हैं। उन्होंने बाबा धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम में जाने से इनकार कर दिया। कहा कि बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री की कथा सुनने नहीं जा रहे हैं।


तेजस्वी ने कहा कि जहां जनता का भला होता है वही हमलोग जाते है। तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारे यहां बहुत निमंत्रण आता रहता है। लेकिन जहां जनता का भलाई की बात होती है हम वही जाते हैं। उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि वे बाबा धीरेंद्र शास्त्री से नहीं मिलेंगे। यूं कहे कि बाबा के आमंत्रण को तेजस्वी यादव ने स्वीकार नहीं किया है। बागेश्वर बाबा की कथा में शामिल होने से उन्होंने इनकार किया है। तेजस्वी ने कहा कि जहां जनता का भला होता है हम लोग वही जाते हैं।


वही दिल्ली जाने से पहले पटना एयरपोर्ट पर लालू यादव से पूछा गया कि बाबा बागेश्वर के कार्यक्रम में बहुत भीड़ उमड़ रही है। तेजप्रताप यादव ने उन्हें रोकने की चेतावनी दी थी फिर वो क्यों नहीं कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री को रोक पाये। इस सवाल को सुनते हुए लालू ने अपने अंदाज में जवाब दिया। उन्होंने बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री को बाबा मानने से इनकार कर दिया। 


बता दें कि सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट कराने के बाद से ही लालू लगातार डॉक्टरों के संपर्क में हैं और डॉक्टरों की सलाह मान रहे हैं। सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट कराने के बाद लालू दिल्ली में अपनी बड़ी बेटी मीसा भारती के आवास पर रह रहे थे। ऑपरेशन करने वाले डॉक्टरों ने लालू को सलाह दी थी कि वे भीड़ से दूरी बनाकर रखें। डॉक्टरों की सलाह को मानते हुए लालू कई महीने तक दिल्ली में ही रहे। पिछले दिनों एक बार फिर लालू प्रसाद रूटीन चेकअप के लिए सिंगापुर गए थे और बाद में डॉक्टरों से इजाजत लेकर वापस दिल्ली लौट गए थे।


बीते 28 अप्रैल को करीब चार महीने बाद आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद की वापसी दिल्ली से पटना हुई थी। तेजस्वी यादव के साथ वे दिल्ली से पटना पहुंचे थे। पटना आने के बाद पहली बार 12 मई को लालू राबड़ी आवास से बाहर निकले और हाई कोर्ट मजार पहुंच कर चादरपोशी की और प्रदेश में अमन चैन और शांति की दुआ मांगी थी। इस बीच लालू घर से ही पार्टी के काम में भी जुड़े रहे और संगठन को और धारदार बनाने की कोशिश में लगे रहे। अब एक बार फिर स्वास्थ्य कारणों से लालू प्रसाद दिल्ली रवाना हो गयें। जहां डॉक्टर उनके स्वास्थ्य की जांच करेंगे।