दिल्ली जेडीयू के प्रशिक्षण शिविर में पहुंचे सीएम नीतीश, विधानसभा चुनाव के लिए संगठन में जान डालेंगे

1st Bihar Published by: Updated Wed, 23 Oct 2019 01:28:47 PM IST

दिल्ली जेडीयू के प्रशिक्षण शिविर में पहुंचे सीएम नीतीश, विधानसभा चुनाव के लिए संगठन में जान डालेंगे

- फ़ोटो

DELHI : दिल्ली प्रदेश जनता दल यूनाइटेड का प्रशिक्षण शिविर शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने के लिए बदरपुर पहुंच चुके हैं। सीएम नीतीश दिल्ली के लगभग 2000 कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए टिप्स देंगे। 


जनता दल यूनाइटेड ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपने दम पर उतरने का फैसला किया है। दिल्ली की सभी विधानसभा सीटों पर जेडीयू उम्मीदवार उतारने का मन बना चुकी है। जेडीयू की कोशिश पूर्वांचल वोटरों के सहारे विधानसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने की है, हालांकि पिछले विधानसभा चुनाव में जेडीयू दिल्ली के अंदर कोई करिश्मा नहीं कर पायी थी। 


दिल्ली में जनता दल यूनाइटेड ने अपनी तरफ से जो नारा दिया है उसमें प्रदूषण को भी एक राजनीतिक मुद्दा बनाया गया है। बिहार में जल-जीवन-हरियाली अभियान चलाने वाले नीतीश कुमार को जेडीयू ने दिल्ली में पर्यावरण प्रेमी नेतृत्वकर्ता के तौर पर पेश किया है।