दिल्ली हिंसा पर BJP प्रदेश अध्यक्ष ने चिराग को भी बता दी हकीकत, कांग्रेस नेताओं ने भड़काई हिंसा

1st Bihar Published by: Updated Sat, 29 Feb 2020 11:07:54 AM IST

दिल्ली हिंसा पर BJP प्रदेश अध्यक्ष ने चिराग को भी बता दी हकीकत, कांग्रेस नेताओं ने भड़काई हिंसा

- फ़ोटो

PATNA : दिल्ली हिंसा को लेकर चल रही सियासत के बीच बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने विरोधियों के साथ-साथ अपने सहयोगियों को भी दो टूक जवाब दे डाला है. प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने कहा है कि दिल्ली हिंसा के लिए कांग्रेस के नेता जिम्मेदार हैं. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उनके परिवार के लोगों ने दिल्ली में भड़काऊ बयानबाजी की और अब खुद बीजेपी के ऊपर आरोप लगा रहे हैं.


बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जायसवाल ने दिल्ली हिंसा पर अपनी पार्टी के नेताओं का बचाव करते हुए सहयोगी दल के नेता एलजीपी के अध्यक्ष चिराग पासवान को भी हकीकत से वाकिफ करा दिया है. चिराग पासवान ने शुक्रवार को ही दिल्ली हिंसा के लिए गिरिराज सिंह और कपिल शर्मा जैसे नेताओं पर कार्रवाई की मांग बीजेपी से की थी. अब संजय जायसवाल ने यह साफ कर दिया है कि बीजेपी के नेता अपने राजधर्म को बखूबी पहचानते हैं.

चिराग पासवान दिल्ली हिंसा को लेकर बीजेपी के कई नेताओं पर निशाना साधा था और कहा था कि बीजेपी को भड़काऊ बयान देने वाले नेताओं पर कार्रवाई करनी चाहिए. भड़काऊ बयान के कारण ही दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की बुरी तरह से हार हुई है. दिल्ली की तरह बिहार में बीजेपी नेताओं का भड़काऊ बयान नहीं चलेगा. जिसके बाद आज बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने जवाब दिया है.