दिल्ली दौरे पर नीतीश कुमार, एक बार फिर केजरीवाल से करेंगे मुलाक़ात; समय और जगह तय

दिल्ली दौरे पर नीतीश कुमार, एक बार फिर केजरीवाल से करेंगे मुलाक़ात; समय और जगह तय

NEW DELHI : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कर्नाटक के बाद दिल्ली पहुंच चुके हैं। उनके साथ उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी मौजूद है। नीतीश यहां विपक्ष के नेताओं से मीटिंग करेंगे। इसी कड़ी में सीएम की आज पहली मुलाकात दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से होगी।


मिली जानकारी के अनुसार, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अरविंद केजरीवाल से दोपहर 11:30 बजे उनके आवास पर मुलाकात करेंगे। इस दौरान नीतीश कुमार के साथ उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी साथ नजर आ सकते हैं। नीतीश यहां आने वाले लोकसभा चुनाव की रणनीतियों को लेकर अरविंद केजरीवाल से बातचीत करेंगे। इसके अलावा पटना में होने वाली विपक्ष दलों की महाबैठक में शामिल होने का न्योता भी नीतीश कुमार उनको देंगे।


मालूम हो कि, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को दिल्ली में विपक्षी नेताओं से मिलेंगे। इस दौरान 2024 लोकसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ विपक्षी एकजुटता को लेकर विभिन्न दलों की प्रस्तावित बैठक की तारीख और जगह तय की जाएगी। इस बैठक के पटना में होने की पूरी संभावनाएं नजर आ रही हैं। नीतीश कुमार शनिवार को बेंगलुरु में कर्नाटक की नवगठित कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे। वहां से सीधे वे दिल्ली पहुंचे।  


आपको बताते चलें कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 15 मई को एक कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत में कहा भी था कि कर्नाटक में सरकार बनने के बाद विपक्षी दलों की बैठक की तिथि पर बात होगी। रविवार को दिल्ली में वे इसे अंतिम रूप देंगे। दिल्ली में नीतीश के साथ जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, बिहार सरकार के सूचना जनसम्पर्क तथा जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा, पार्टी के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी, राष्ट्रीय महासचिव हर्षवर्धन सिंह भी मौजूद हैं।