दिल्ली दरबार से नहीं डरेंगे लालू, तेजस्वी ने सीबीआई के एक्शन पर कह दी बड़ी बात

दिल्ली दरबार से नहीं डरेंगे लालू, तेजस्वी ने सीबीआई के एक्शन पर कह दी बड़ी बात

PATNA : अपने परिवार के ऊपर सीबीआई के एक्शन के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पहली दफे चुप्पी तोड़ी है। तेजस्वी यादव ने अब से थोड़ी देर पहले अपना पहला रिएक्शन देते हुए खुलेआम ऐलान कर दिया है कि लालू यादव दिल्ली के दरबार से डरने वाले नहीं हैं। तेजस्वी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि दिल्ली के दरबार और लालू इन सरकारों से नहीं डरते। लालू यादव ना कभी डरा है और ना ही डरेगा। तेजस्वी ने कहा है कि लड़ रहे हैं जीत रहे हैं लड़ते रहेंगे और आगे भी जीते रहेंगे।


तेजस्वी यादव ने अपने ट्वीट में लिखा है कि, सत्य व तथ्य का मार्ग वह अग्निपथ है जिसपर चलना कठिन है पर असंभव नहीं। देर से ही सही लेकिन विजय सदैव सत्य की ही होती है। लड़ रहे हैं, जीत रहे हैं। लड़ते रहेंगे, जीतते रहेंगे। ऐ हवा जाकर कह दो, दिल्ली के दरबारों से...नहीं डरा है, नहीं डरेगा..लालू इन सरकारों से।


बता दें कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के 16 ठिकानों पर CBI ने एक साथ छापेमारी की। रेलवे भर्ती में गड़बड़ी को लेकर पटना, दिल्ली, गोपालगंज, भोपाल के कई ठिकानों पर शुक्रवार की सुबह से शुरू हुई छापेमारी कई घंटों तक चली। देर शाम तक सीबीआइ के अधिकारी 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास में लालू परिवार के लोगों से पूछताछ करते रहे। तेजस्वी यादव फिलहाल अपनी पत्नी रेचल के साथ लंदन में हैं। अपने परिवार के सदस्यों पर सीबीआइ के इस एक्शन को लेकर तेजस्वी ने ट्वीट कर केंद्र सरकार पर हमला बोला है।