दिल्ली के दंगल में दम दिखाएंगे PK, विधानसभा चुनाव में बीजेपी से मुकाबले के लिए नीतीश ने किया आगे

दिल्ली के दंगल में दम दिखाएंगे PK, विधानसभा चुनाव में बीजेपी से मुकाबले के लिए नीतीश ने किया आगे

DELHI : दिल्ली में कल होने वाली जेडीयू राष्ट्रीय परिषद की बैठक के पहले सीएम नीतीश कुमार ने आज दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति पर चर्चा की है। सीएम नीतीश कुमार के दिल्ली आवास पर हुई इस बैठक में जेडीयू उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर, सांसद ललन सिंह दिल्ली के प्रभारी और बिहार सरकार के मंत्री संजय झा के अलावे दिल्ली प्रदेश जेडीयू से जुड़े नेताओं की बैठक हुई है। इस बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव पर चर्चा की गई।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक  जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने प्रशांत किशोर को दिल्ली विधानसभा चुनाव में वक्त देने को कहा है। नीतीश ने पीके को कहा है कि वह दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी को अपना वक्त दें। प्रशांत किशोर ने भी सीएम नीतीश की बात पर सहमति देते हुए इसके लिए हामी भर दी है। इस बैठक के बाद यह तय हो गया है कि दिल्ली के दंगल में प्रशांत किशोर एक बार फिर से नीतीश कुमार के लिए ताल ठोकेंगे। पीके के सामने केवल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ही नहीं बल्कि बीजेपी भी होगी। जेडीयू ने पहले ही ऐलान कर रखा है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी अकेले उतरने वाली है। 

प्रशांत किशोर दिल्ली के चुनावी दंगल के लिए अपनी स्ट्रेटजी पर काम करना शुरू कर देंगे। जनता दल यूनाइटेड इस बात पर अपना पूरा ध्यान लगा रहा है कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में बसे बिहारियों का वोट कैसे हासिल किया जाए। बैठक में इस बात पर चर्चा हुई है कि बिहार से जुड़े लोगों तक जनसंपर्क अभियान चलाया जाए। साथ ही साथ दिल्ली की सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की बजाय उन सीटों पर फोकस करने की बात हुई है जहां पार्टी बेहतर प्रदर्शन कर सकती है। जेडीयू ऐसी चीजों को शॉर्टलिस्टेड कर रहा है।