दिल्ली चुनाव के बाद नीतीश को जवाब देने आएंगे प्रशांत किशोर, 11 फरवरी को पटना से हल्ला बोल

1st Bihar Published by: Updated Thu, 30 Jan 2020 03:47:14 PM IST

दिल्ली चुनाव के बाद नीतीश को जवाब देने आएंगे प्रशांत किशोर, 11 फरवरी को पटना से हल्ला बोल

- फ़ोटो

PATNA : जेडीयू से बाहर किए गए प्रशांत किशोर ने ऐलान कर दिया है कि दिल्ली चुनाव के बाद वह बिहार का रूख करने वाले हैं.  प्रशांत किशोर बिहार पहुंचकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जवाब देने की तैयारी में हैं. प्रशांत किशोर ने कहा है कि 11 फरवरी को वह पटना पहुंचेंगे और अपनी अगली रणनीति का खुलासा करेंगे.


प्रशांत किशोर को जनता दल यूनाइटेड ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण बाहर का रास्ता दिखा दिया था. आपको बता दें कि CAA के मुद्दे पर पार्टी लाइन से अलग बयान देने के बाद प्रशांत किशोर लगातार JDU नेतृत्व के निशाने पर थे. प्रशांत किशोर को लेकर नीतीश कुमार की नाराजगी और बढ़ गई, जब पीके ने नीतीश कुमार को ट्वीट करते हुए सीधे चुनौती दे डाली थी.

उधर दूसरी ओर प्रशांत किशोर को लेकर आरजेडी में अंदरूनी कलह शुरू हो गई है. प्रशांत किशोर को गंदी नाली का कीड़ा बताने वाले RJD के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद को लालू-राबड़ी के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने सोच समझ कर बोलने की नसीहत दी है. तेज प्रताप यादव ने जगदानंद के बयान पर गहरी नाराजगी जतायी है. जगदानंद ने प्रशांत किशोर को गंदी नाली का कीड़ा करार दिया था.


जगदानंद को तेज प्रताप की फटकार
दरअसल तेजप्रताप यादव ने आज सुबह ही प्रशांत किशोर को पार्टी में आने का न्योता दिया था. उन्होंने कहा था कि प्रशांत किशोर का RJD  में स्वागत है वे जब आना चाहें आ सकते हैं. लेकिन कुछ देर बाद ही आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह का बयान सामने आ गया. उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर गंदी नाली के कीड़े हैं और उन्हें आरजेडी ही नहीं बल्कि महागठबंधन में भी शामिल होने नहीं दिया जायेगा.