दिल्ली अग्निकांड का जख्म: बिहार के एक ही गांव से एक साथ निकला 13 जनाजा, पूरे गांव में मची चित्कार

दिल्ली अग्निकांड का जख्म: बिहार के एक ही गांव से एक साथ निकला 13 जनाजा, पूरे गांव में मची चित्कार

SAMASTIPUR : दिल्ली के अनाज मंडी में हुए भीषण अग्निकांड ने कई परिवारों को उजाड़ दिया. इस दर्दनाक हादसे में मरने वालों में सबसे ज्यादा बिहार के समस्तीपुर जिले के रहने वाले थे. 

इस अग्निकांड में समस्तीपुर के सिंघिया थाने के हरिपुर, ब्रह्मपुरा और बेलाही गांव के कुल 13 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. इस दर्दनाक हादसे में सिर्फ हरिपुर गांव के 11 लोगों की जान गई है. जिसके बाद से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है. 

गाँव के लोग पिछले तीन दिनों से शव के आने का इंतजार कर रहे थे. बेलाही गांव में मंगलवार की देर शाम दो युवकों का शव पहुंचा, वहीं एक गांव में 11 शव पहुंचने के बाद बुधवार की सुबह सब का  अंतिम संस्कार किया गया. 

जैसे ही शवों से लदा एंबुलेंस की आवाज गांव में सुनाई दिया, रोने- चिल्लाने की आवाज से पूरा इलाका गूंज उठा. हर आंखे नम थी और लोग उस मनहूस घड़ी को कोस रहे थे, जब ये युवक रोजी- रोटी की तलाश की खातिर दिल्ली गए थे.