देहरादून में 20 करोड़ का सोना लूटने वाले को बिहार STF ने दबोचा, सहरसा का रहने वाला है सोनू

देहरादून में 20 करोड़ का सोना लूटने वाले को बिहार STF ने दबोचा, सहरसा का रहने वाला है सोनू

PATNA: बिहार STF को बड़ी सफलता हाथ लगी है। 20 करोड़ रुपये के सोने की लूट मामले में कुख्यात अपराधी को एसटीएफ ने दबोचा है। पटना के बेऊर थाना क्षेत्र से सहरसा के रहने वाले शशांक सिंह उर्फ सोनू को गिरफ्तार किया गया है। इस कार्रवाई में देहरादून पुलिस भी शामिल थी। 


लूट की यह बड़ी घटना 9 नवंबर 2023 की है जब देहरादून के कोतवाली थाना इलाके में 20 करोड़ रुपये के स्वर्ण आभूषणों को अपराधियों ने लूट लिया था। लूट की इस वारदात में बिहार का सोनू भी शामिल था। लूटकांड के बाद वह फरार चल रहा है जिसे देहरादून पुलिस ने बिहार एसटीएफ की मदद से गिरफ्तार कर लिया है।


सोनू सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सोनपुर इलाके का रहने वाला है। कई दिनों से उसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई थी। एमपी, देहरादून, बंगाल बिहार में उसके खिलाफ लूट के मामले दर्ज है। सोनू की गिरफ्तारी को बड़ी सफलता मानी जा रही है। पूछताछ के लिए गिरफ्तार सोनू को देहरादून पुलिस के हवाले किया जाएगा।