DESK : सुशांत सिंह राजपूत मामले केस से शुरू हुई एनसीबी की जांच अब कई लोगों तक पहुंच गई है. इसी क्रम में आज एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर से पूछताछ चल रही है.
इन सब के बीच बड़ी खबर यह है कि दीपिका ने ड्रग्स चैट की बात एनसीबी के पूछताछ के सामने कबूल ली है. दीपिका ने स्वीकार कर लिया है कि जिस ड्रग्स चैट का खुलासा हुआ था वो उन्हीं की थी. दीपिका ने कहा कि इस चैट से अपने सर्किल में डूब मंगाया जाता था. उन्होंने बताया कि डूब यानी भरी हुई सिगरेट वो लोग पीते हैं. हालांकि उन्होंने और बहुत से सवालों पर चुप्पी साध ली है.
ड्रग्स के कुछ सवालों पर दीपिका पादुकोण ने चुप्पी साध ली है. साथ ही बताया जा रहा है कि जब एनसीबी ने उनसे पूछा कि क्या आप ड्रग्स लेती हैं तो उन्होंने ठीक से जवाब नहीं दिया है.