किसान आंदोलन : लाल किला हिंसा का आरोपी दीप सिद्धू गिरफ्तार, पुलिस ने रखा था 1 लाख का इनाम

किसान आंदोलन : लाल किला हिंसा का आरोपी दीप सिद्धू गिरफ्तार, पुलिस ने रखा था 1 लाख  का इनाम

DESK : दिल्ली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए26 जनवरी को दिल्ली में हुई हिंसा के मुख्य आरोपियों में से एक दीप सिद्धू को  गिरफ्तार कर लिया है. 15 दिन से फरार चल रहे दीप सिद्धू को मंगलवार की सुबह दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार कर लिया है. 

हालांकि अभी यह पुलिस ने कंफर्म नहीं किया हा कि दीप सिद्धू को कहां से गिरफ्तार  किया गया है. पुलिस ने इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी है. पुलिस ने दीप सिद्धू  पर एक लाख रुपये का इनाम भी रखा था.

बता दें कि 26 जनवरी को दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा में दीप सिद्धू को पुलिस ने आरोपी बनाते हुए उसके उपर  एक लाख का इनाम भी घोषित किया था. लेकिन दीप सिद्धू दिल्ली हिंसा के बाद से लापता हो गया था. 

लेकिन इन सबके बीच दीप सिद्धू की ओर से एक के बाद एक वीडियो संदेश जारी किए जा रहे थे. वहीं जांच के बाद  पुलिस ने बताया कि दीप सिद्धू वीडियो बनाता जरूर था, लेकिन उसे अपलोड उसकी बेहद करीबी महिला मित्र करती थी. ये महिला मित्र भारत से बाहर विदेश में बैठकर सोशल मीडिया पर वायरल करती थी.