MUZAFFARPUR : जिले में कर्जा थाना इलाके के पकड़ी पुल के समीप नहर किनारे से एक अज्ञात शव मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. शव की पहचान कर उसके परिजनों को सूचना दी गई है.
इस घटना को लेकर बताया जा रहा है कि मृतक राजाबाबू पारू थाना इलाके के फतेहाबाद गाँव का रहने वाला था. मनोज चौधरी के बेटे के रूप में पहचान की गई है. परिजनों ने बताया कि बुधवार की शाम को वह अपने घर से सब्जी लाने के लिए बाजार निकला था. उसके बाद से ही उसका मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा था. काफी खोजबीन करने के बावजूद भी उसका कुछ पता नहीं चल पा रहा था.
घटना की खबर मिलते ही परिवार वालों में कोहराम मच गया. मामले को लेकर एसएसपी मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस सभी बिंदुओं पर मामले की छानबीन कर रही है.
मुजफ्फरपुर से सोनू शर्मा की रिपोर्ट